- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- सोशल मीडिया पर वायरल संदेश से...
सोशल मीडिया पर वायरल संदेश से महिलाओं में दहशत
डिजिटल डेस्क, भंडारा। गत कुछ दिनों से जिले में व्हायरल हो रहे मॅसेज के कारण ग्रामीण परिसर में डर का माहोल बना हुआ है। मैसेज में बताया गया है कि दो अज्ञात युवक सुनसान इलाके वाले निवास पर पहुचकर महिला को अकेली देखकर महिला से पीने के लिए पानी मांगते है। और मौका मिलते ही महिला के गले से मंगलसूत्र को छीनकर दुपहिया से फरार हो जाते है। भंडारा जिले के भंडारा, लाखनी, साकोली, लाखांदुर व पवनी तहसील परिसर में गत कुछ दिनों से जिले की सभी तहसील के गांवों में दो अज्ञात युवक 20 से 30 वर्ष की आयु वाले अपनी दुपहिया वाहन से गाव के अंतीम छोर बसे घर में पहुचकर पानी पीने के व पता पुछने बहाने घर की महिला के गले से मंगलसुत्र को छीनकर दुपहिया से फरार हो जाते है। इस प्रकार के व्हायरल मॅसेज के कारण ग्रामीण परिसर की महिला भयभीत है। गत कुछ दिन पूर्व चांदोरी के समीप निप्परटोला में एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर दुपहिया से फरार होने की घटना घटी थी। इस प्रकार की घटनाओं के कारण पुलिस विभाग द्वारा गस्त लगाए जाने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है।
नागरिक रहें सर्तक
गाव में कोई भी अज्ञात व्यक्ती दिखाई देने पर गाव की ग्रामपंचायत, पुलिस पाटील, वादविवाद मुक्त समिति के अध्यक्ष, ग्रामसुरक्षा दल, पुलिस चौकी अथवा पुलिस थाने को शीघ्र जानकारी दे।
Created On :   14 Oct 2021 7:28 PM IST