पंकजा बोलीं - संजय राठोड की तरह धनंजय मुंडे भी दें इस्तीफा

Pankaja said - Dhananjay Munde should resign like Sanjay Rathod
पंकजा बोलीं - संजय राठोड की तरह धनंजय मुंडे भी दें इस्तीफा
पंकजा बोलीं - संजय राठोड की तरह धनंजय मुंडे भी दें इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा है कि संजय राठोड की तरह सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे भी इस्तीफा दें। सोमवार को पंकजा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राठोड को पहले ही पद छोड़ देना चाहिए था। पंकजा मुंडे के चचेरे भाई राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने पिछले दिनों एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उसके बाद धनंजय ने खुद माना था कि अपनी पत्नी के अलावा उनके एक अन्य महिला के साथ संबंध हैं। उन्होंने कहा कि पूजा चव्हाण मामले में तेज और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई की इस मामले में पूजा चव्हाण की पहचान सार्वजनिक की गई।   

Created On :   1 March 2021 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story