धूमधाम से आयोजित किया पपी का नामकरण समारोह, गांववालों ने घर आकर दी बधाई

Papis naming ceremony was organized with pomp, the villagers came home and congratulated
धूमधाम से आयोजित किया पपी का नामकरण समारोह, गांववालों ने घर आकर दी बधाई
खबर जरा हटके धूमधाम से आयोजित किया पपी का नामकरण समारोह, गांववालों ने घर आकर दी बधाई

डिजिटल डेस्क, ब्रम्हपुरी (चंद्रपुर), अमर गाडगे। आपने अभी तक परिवार में किसी बच्चे के नामकरण समारोह के बारे में सुना होगा, लेकिन ब्रम्हपुरी तहसील के एक गांव किन्ही में पपी का नामकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गांववालों ने परिवार के घर पहुंचकर बधाई दी। पपी (कुत्ते का पिल्ला) का नामकरण समारोह विधि विधान से संपन्न हुआ। तारीख थी 16 नवंबर और वक्त था शाम 5 बजे, जब हनुमान मंदिर के सामने बड़ी संख्या में गांववालों का जमावड़ा लगा। इस मौके पर पपी का नाम दत्तात्रय रखा गया। जिसके पालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी अनुसुया यादव सहारे ने उठा ली है।

A Case Lodged Of Rape From A Bitch In Baghpat

5-6 वर्षो से पपी की मां घरों में बचा खुचा भोजन खा रही थी। उसका शांत स्वभाव सारे गांव वालों को भा गया था। इसलिए उससे सभी प्यार करते थे। कुछ दिनों पहले जब उसने पिल्ले को जन्म दिया, तो मोहल्ले वाले और गांव के रहवासी रविंद्र प्रधान ने मनोज सहारे के साथ अपने खर्च से पपी के नामकरण समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके बाद विधि अनुसार नामकरण संस्कार संपन्न हुआ।

एक सपने में देखें क्योंकि पिल्ले अंदर हैं। कई पिल्ले व्याख्या सपना

दत्तात्रय नामक इस पपी को देखने के लिए बडी संख्या में गांववाले उपस्थित थे। अनुसुया यादव सहारे, रंजना प्रधान, विमल धोटे, शेवंता सदाफले, विमल भागडकर, पार्वता भरै, साधना सहारे, रवींद्र प्रधान, यादव सहारे, किसन राऊत, भगवान बगमारे, सुधाकर भर्रे, मनोज सहारे, दिनेश दोनाडकर इन सभी के प्रयासों से आयोजन को सफल बनाया गया। इस अनूठे प्रयास ने एक बार फिर पशु प्रेम का शानदार उदाहरण पेश किया है। 

Created On :   18 Nov 2022 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story