- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Parents protest against arbitrariness of private schools
दैनिक भास्कर हिंदी: निजी स्कूलों की हो रही मनमानी के विरोध में पालकों ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूल की जा रही है। हर वर्ष अपने-अपने ढंग से 10 से 30 प्रतिशत फीस बढ़ाई जाती है। स्कूलों की मनमानी के विरोध में पालकों ने एलगार किया। संविधान चौक में प्रदर्शन कर सरकार ने निजी स्कूलों पर नियंत्रण की दरकार की गई। पालकों ने पालकों के हित में पुकारे एलगार में शहर और आस-पास के हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर आंदोलन का समर्थन किया। संविधान ने सभी को शिक्षा का अधिकार दिया है। शिक्षा काे व्यवसाय बनाए जाने से यह अधिकार गरीबों के बस से बाहर होता जा रहा है। निजी स्कूलों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। संस्था चालक अपनी मर्जी से फीस तय करते हैं और हर वर्ष वृद्धि करते हैं। शिक्षा संस्थाओं में पालकों की समस्या नहीं सुनी जाती, यदि कोई सवाल करता है, तो उसे उल्टे जवाब देकर खामोश कर दिया जाता है। स्कूलों की मनमानी से सभी वर्ग के पालक परेशान हैं। पालकों ने पालकों की समस्याओं पर आवाज उठाने की पहल की है। एक पालक योगेश पाथरे ने आंदोलन का बिगुल फूंका। उनकी पहल का हजारों पालकों ने समर्थन कर आंदोलन खड़ा किया है। रविवार को संविधान चौक में एकत्रित होकर आवाज बुलंद की गई। इस आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
कन्हान-पिपरी के नागरिकों ने पालकमंत्री बावनकुले को सौंपा ज्ञापन
इसके अलावा पिछले एक साल से नागपुर के ऑटोमोटिव चौक से कन्हान तक 253 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे मल्टीलेन रोड का निर्माणकार्य कछुआ गति से चलने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कन्हान के गांधी चौक, पुलिस स्टेशन के पास निर्माण किए गए मल्टीलेन सीमेंट रोड के कारण अनेक वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। किसी बड़ी जनहानि की घटना को नकारा नहीं जा सकता। पूर्व गांधी चौक परिसर में लोगों ने बताया कि, यहां हमेशा गाड़ी फिसलने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस समस्या को लेकर समाजसेवक प्रशांत मसार ने लिखित तथा मौखिक रूप से अनेक बार संबंधित विभाग को ज्ञापन सौंपा है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि भविष्य में इस मार्ग पर कोई जनहानि की घटना घटती है तो मसार के नेतृत्व में जनआंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इस संबंध में प्रशांत मसार ने जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को ज्ञापन सौंप कर जनहानि की समस्या व केसीसी बिल्डकॉन कंपनी पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
पथ विक्रेता कानून- 2014 जल्द लागू करने की मांग
उधर कॉटन मार्केट में मनाया गया विश्व हॉकर्स –डे मेट्रो, मॉल, चौड़ी सड़कें, बड़े- बड़े पुल शहर की पहचान बनते जा रहे है, लेकिन इस नई अवधारणा में गरीबों को हाशिए में चढ़ाया जा रहा है। यह विचार हाकर्स फेडरेशन के अध्यक्ष जम्मू आनंद ने व्यक्त किए। अंतरराष्ट्रीय हॉकर्स दिवस पर नेशनल हॉकर्स फेडरेशन के आह्वान पर नागपुर जिला पथ विक्रेता (हॉकर्स) संघ के नेतृत्व में कॉटन मार्केट परिसर में हॉकर्स डे मनाया गया। इस दौरान "पथ विक्रेता कानून 2014 जल्द लागू करने की मांग के साथ ही "स्मार्ट सिटी नहीं, नौकरी चाहिए', "सड़क है तो हॉकर है', "स्वदेशी के नाम पर वॉलमार्ट का स्वागत नहीं चलेगा' जैसे कई नारे लगाकर अपनी मांगों को बुलंद किया गया। पथविक्रेता देश की अर्थव्यवस्था का अविभाज्य अंग सड़क पर सामान बेचकर आम नागरिकों को सेवा देता है। नागपुर शहर में करीब 50 हजार हॉकर्स हैं, लेकिन पथ विक्रेता कानून- 2014 अभी तक लागू नहीं होने से हजारों हॉकर्स अपने अधिकारों से वंचित है। इस अवसर पर कार्याध्यक्ष शिरीष फुलझले, सचिव कविता धीर, विजय वानखेड़े, चंद्रशेखर हातमोेड़े, अनिल बाराहाट, रमेश गुप्ता, रमेश शाहू समेत बड़ी संख्या में हाकर्स उपस्थित थे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छाया हुआ है कान्वेंट कल्चर, जिप के 380 स्कूलों में 20 से भी कम स्टूडेंट
दैनिक भास्कर हिंदी: सेंट्रल किचन से स्कूलों में पहुंचेगा पोषण आहार
दैनिक भास्कर हिंदी: मई में बंद रहेंगे स्कूल, हीट वेव से बचने लिया निर्णय
दैनिक भास्कर हिंदी: समग्र शिक्षा : मनपा और जिलापंचायत के स्कूलों में खुलेंगे साइंस सेंटर, मिलिटरी ट्रेनिंग से विद्यार्थियों में जोश
दैनिक भास्कर हिंदी: आग उगल रहा सूरत झुलसा रही धूप, 45 डिग्री में भी खुले सीबीएसई स्कूल, परिजन परेशान