चोरी के दो मोबाइल के साथ पकड़ा आरोपी, सलाखों के पीछे भेजा

Parli Rail Police caught the accused with two stolen mobiles, sent behind bars
चोरी के दो मोबाइल के साथ पकड़ा आरोपी, सलाखों के पीछे भेजा
परली रेल पुलिस चोरी के दो मोबाइल के साथ पकड़ा आरोपी, सलाखों के पीछे भेजा

डिजिटल डेस्क, बीड. परली की रेल पुलिस ने शनिवार रात गश्त के दौरान मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर चोरी के दो मोबाइल बरामद किए। जानकारी के अनुसार विजयवाडा से नगरसोल एक्सप्रेस में रेलवे पुलिस थाने के अधिकारी परमेश्वर सोगे, महिला पुलिस कर्मी मिना, रेलवे पुलिस कर्मी बाबासाहब फड  गश्त कर रहे थे। तभी घाटनांदुर रेलवे स्टेशन के पर शख्स रेलवे के डब्बे में घूमते दिखाई दिया। पुलिस को देखा तो भागने की कोशिश करने लगा, उसी दौरान रेल पुलिस ने पकडकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रदीप शिवाजी शिंदे उम्र 30 साल बताया, पता चला कि वो वापटी तहसील वसमत जिला हिंगोली से जुड़ा है। उसने अपना अपराध कबूल किया। उसके पास चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत यात्रियों को चोरी के मोबाइल के बारे में जानकारी दी। डब्बे में प्रवास कर रहे यात्री के मोबाइल की पुष्ठी होने पर लौटा दिए गए। दो यात्रियों की शिकायत पर मोबाइल चोर प्रदीप शिवाजी शिंदे के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच जारी है।
 

Created On :   5 Feb 2023 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story