दक्षिण मुंबई में इमारत का हिस्सा गिरा, मुंबईकरों ने की गैस लीक की शिकायत

Part of the building collapsed in South Mumbai, No casualty
दक्षिण मुंबई में इमारत का हिस्सा गिरा, मुंबईकरों ने की गैस लीक की शिकायत
दक्षिण मुंबई में इमारत का हिस्सा गिरा, मुंबईकरों ने की गैस लीक की शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण मुंबई के क्राफर्ड मार्केट इलाके में एक चार मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गया। हादसा शुक्रवार सुबह पौने ग्यारह बजे के करीब हुआ। जर्जर हो चुकी इस इमारत को पहले ही खाली कराया जा चुका था। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इमारत के निचले हिस्से में कुछ गाले थे जिनमें दुकाने चल रहीं थीं। लेकिन हादसे की आशंका के चलते लोग पहले ही सुरक्षित निकल चुके थे। लोकमान्य तिलक मार्ग पर स्थित अहमद नाम की इमारत का हिस्सा गिरने की सूचना मिलने के बाद दमकल और डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए। मलबा हटाने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इसी इलाके में 10 सितंबर को युसुफ नाम की इमारत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई थी। 

मुंबईकरों ने की गैस लीक की शिकायत

महानगर के कई इलाकों में लोगों ने बदबू और गैस लीक की शिकायत की। मुंबई महानगर पालिका के नंबर फोन कर लोग चेंबूर, गोवंडी, चांदीवली, पवई, घाटकोपर, अंधेरी, बोरिवली जैसे कई इलाकों से लोगों ने रात ग्यारह बजे के आसपास फोन करना शुरू किया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसी तरह की जानकारी साझा की। फोन करने वालों का दावा था कि उनके इलाके में बेहद तेज बदबू आ रही है और आशंका है कि कहीं से गैस लीक हो रही है। महानगर गैस को भी लोग लगातार फोन कर इसी तरह की शिकायतें करते रहे। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने विभिन्न इलाकों में 9 फायर इंजन भेजे लेकिन कहीं भी गैस लीक होने की पुष्टि नहीं हुई। लेकिन लगातार मिल रही सूचना के चलते दमकल विभाग और मुंबई पुलिस गैस लीक की जगह तलाशते रहे। सवाल उठ रहे हैं कि क्या अफवाह या वहम के चलते लोगों ने ऐसी शिकायत की। 

Created On :   20 Sept 2019 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story