स्टेयरिंग फेल होने से पलटी यात्री बस, बीस यात्री घायल 

Passenger bus overturned due to steering failure, twenty passengers injured
स्टेयरिंग फेल होने से पलटी यात्री बस, बीस यात्री घायल 
स्टेयरिंग फेल होने से पलटी यात्री बस, बीस यात्री घायल 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र में चौपड़ा कॉलोनी के पास यात्री बस की स्टेयरिंग फेल होने से बस सड़क पर लहराती हुई पलट गयी, जिससे यात्रियों में कोहराम मच गया। हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हुए थे। सभी घायलों को एफआरवी व 108 की मदद से मझौली शासकीय अस्पताल पहुँचाया गया। वहाँ पर करीब 6 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर रेफर किया गया। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार तिवारी बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0544 मझौली से जबलपुर आ रही थी। दोपहर पौने 12 बजे के करीब बस चौपड़ा कॉलोनी के पास सीमेंट रोड से उतरकर गड्ढे में पलट गयी।   इस हादसे में बस में सवार नंदनी  कोल महाराजपुर, पूनम बर्मन इंद्राना, शमीमा बानो मझौली, सौरभ बर्मन ढोंकिया, सुभाष रैकवार, राजेन्द्र रैकवार, संतोष रैकवार, नीलेश विश्वकर्मा, अमित रैकवार मझौली, रोहित रैकवार पाटन, सचिन सोनकर, रत्नेश साहू मझौली, श्रीमती मालती बाल्मीक, श्रीमती जमुना रैकवार, श्रीमती कतिया बाई, कमलेश रैकवार, ग्राम चौपड़ा, दुर्गेश बर्मन बचैया, श्रीमती रमा साहू भादनेर, बालकिशन झारिया कजरवारा, शीला कश्यप रांझी, हरिचंद्र राजपूत सुहजनी, रामकुमार तिवारी एवं श्रीमती राधा बाई चौधरी रांझी  को हाथ,  पैर, सिर में चोटें आईं थीं। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है। 
 

Created On :   15 Nov 2019 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story