विदर्भ एक्सप्रेस में चूहों के उत्पात से परेशान हुए यात्री ने मांगा मुआवजा

Passenger harassed by rats in Vidarbha Express seeks compensation
विदर्भ एक्सप्रेस में चूहों के उत्पात से परेशान हुए यात्री ने मांगा मुआवजा
विदर्भ एक्सप्रेस में चूहों के उत्पात से परेशान हुए यात्री ने मांगा मुआवजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ एक्सप्रेस में सफर के दौरान परेशान होने वाले यात्री ने रेलवे से शिकायत कर नुक्सान भरपाई की मांग की है। सफर के दौरान ट्रेन में चूहों ने जमकर उत्पात मचाया था। चूहों ने कई यात्रियों के बैग कुतर दिए थे, साथ ही एसी कोच में भी जमकर उछल कूद मचाई थी। जिसे लेकर यात्री ने शिकायत कर बैग की कीमत 3500 रुपए अदा करने और आगे से व्यवस्था में सुधार करने की मांग की, ताकि किसी भी यात्री को परेशानी न हो, पीड़ित यात्री संतोष काले ने रेल प्रबेधन से उचित व्यवस्था करने की मांग की है। 

Created On :   28 Aug 2019 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story