जल्द शुरू किया जाए पासपोर्ट कार्यालय, सांसद सुनील मेंढे ने लोकसभा में की मांग

Passport office should be started soon in Gondia
जल्द शुरू किया जाए पासपोर्ट कार्यालय, सांसद सुनील मेंढे ने लोकसभा में की मांग
गोंदिया जल्द शुरू किया जाए पासपोर्ट कार्यालय, सांसद सुनील मेंढे ने लोकसभा में की मांग

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. गोंदिया-भंडारा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील मेंढे ने लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर से निवेदन करते हुए मांग की कि गोंदिया में जल्द से जल्द पासपोर्ट कार्यालय शुरु किया जाए। उन्होंने अपने निवेदन में कहा कि गोंदिया-भंडारा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाला गोंदिया जिला पूर्व विदर्भ का प्रसिद्ध व्यापारिक केंद्र है। जो छत्तीसगढ और मध्यप्रदेश के साथ व्यापारिक रूप से भी जुड़ा हुआ है। इसके बावजूद आज तक गोंदिया जिले में पासपोर्ट कार्यालय शुरु नहीं किया गया है। जिसके कारण जिले के निवासियों को अपने पासपोर्ट संबंधी हर कार्य के लिए लगभग 100 किमी की दूरी तय कर भंडारा या फिर 160 किमी की दूरी तय कर नागपुर जाना पड़ता है। इससे लोगों के समय और धन की बर्बादी होती है। विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार हर लोकसभा क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र होना चाहिए। इस दृष्टि से भी गोंदिया जिले मंग पासपोर्ट कार्यालय जल्द से जल्द शुरु किया जाना चाहिए। हाल ही में बिरसी एयरपोर्ट (गोंदिया) भी शुरु किया गया है। गोंदिया जिले के बढ़ते आर्थिक और व्यवसायिक महत्व को ध्यान में रखते हुए गोंदिया में पासपोर्ट कार्यालय शुरु किया जाना अावश्यक है। उन्होंने मांग की कि गोंदिया जिले में पासपोर्ट कार्यालय शुरु करने के संबंध में संबंधित विभाग को आवश्यक दिशानिर्देश दिए जाए। जिस पर सरकार ने सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही।
 

Created On :   21 Dec 2022 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story