आईएमए डॉक्टरों की हड़ताल वापस होने से मरीजों को मिली राहत

Patients get relief from IMA doctors strike back, OPD Starts
आईएमए डॉक्टरों की हड़ताल वापस होने से मरीजों को मिली राहत
आईएमए डॉक्टरों की हड़ताल वापस होने से मरीजों को मिली राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में संशोधन न करने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के तत्वावधान में देशभर में 2 जनवरी को ओपीडी बंद रखी। मंगलवार को उपराजधानी में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक आईएमए के प्राइवेट प्रैक्टिशनरों ने ओपीडी बंद रखीं। इसके चलते करीब 10 हजार से अधिक मरीज प्रभावित हुए थे। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सुविधा चालू थी। साथ ही 6 बजे के बाद ओपीडी खुल गईं, लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल वापस होने से बुधवार को मरीजों को राहत मिली है।

मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

आईएमए ने एनएमसी बिल संसद में चर्चा के लिए रखने पर 2 जनवरी को काला दिवस घोषित कर दिया था। इसके बाद आईएमए डॉक्टर हड़ताल पर चले गए और निवासी चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। नागपुर उत्तर अंबाझरी स्थित आईएमए हाउस में जमा होकर एनएमसी के बिल काे गलत बताकर  विरोध किया। बाद में जिलाधीश सचिन कुर्वे को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उधर एनएमसी का प्रस्ताव संसद में चर्चा के लिए रखा गया था।। जिसे स्थायी समिति के पास सुधार करने के लिए भेज दिया गया है।

ये है मामला

नेशनल मेडिकल कमीशन बिल को संसद की स्थाई समिति के पास भेज दिया गया। इस खबर के आते ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले पूरे देश में जारी डॉक्टरों की हड़ताल को वापस ले लिया गया। बिल के विरोध में भारतीय मेडिकल परिषद को हटाने जैसे कई ऐसे प्रावधान थे जिसका देशभर के डॉक्टर विरोध कर रहे थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आईएमए अध्यक्ष डॉ.वैशाली खंडाईत, महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ.वाई.एस.देशपांडे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अशोक अढाव, आईएमए सचिव डॉ.प्रशांत राठी, डॉ.संजय देशपांडे, डॉ.प्रकाश देव, डॉ.अनिल लद्दड़, डॉ.मिलिंद नाईक, डॉ.कृष्णा पराते, डॉ. रामकृष्ण मालानी, डॉ.संजय देवतले, डॉ.अल्का मुखर्जी, डॉ.दिनेश सिंह, डॉ.अर्चना कोठारी, डॉ.आशीष दिसावल, आईएमए स्टूडेंट विंग डॉ.शिव जोशी, डॉ.अजय यादव उपस्थित थे।

 

Created On :   3 Jan 2018 5:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story