- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Patil has now written a letter to UP CM Yogi for the arrest of Sharjeel
दैनिक भास्कर हिंदी: शरजील की गिरफ्तारी के लिए अब पाटील ने यूपी के सीएम योगी को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले शरजील उस्मानी के की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पाटील ने लिखा है कि पुणे में आयोजित एल्गार परिषद में शरजील उस्मानी ने कहा था कि आज का हिंदू समाज सड़ चुका है। उसने संविधान विरोधी भाषण के जरिए लोगों को भड़काया जिससे महाराष्ट्र समेत पूरे देश के हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
पाटील ने पत्र में आगे लिखा है कि शरजील उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी इलाके का मूल निवासी है। देश, समाज और धर्म विरोधी बयान को पांच दिन बीत गए हैं। महाराष्ट्र के साढ़े 12 करोड़ लोगों को इस बात की उम्मीद नहीं है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार शरजील के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। शरजील के बयान से पूरे देश और प्रदेश की जनता गुस्से में है इसलिए उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज कर उसे शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दें। पाटील ने कहा कि यह केस मिसाल बनना चाहिए जिससे आगे कोई ऐसे शब्दों के इस्तेमाल की हिम्मत न जुटा पाए।
शिवसेना का पलटवार
दूसरी ओर पाटील के इस पत्र पर शिवसेना प्रवक्ता तथा प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्रपति शिवाजी महाराज को समझ नहीं पाए, तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को क्या समझेंगे? पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को कहिए कि शिवाजी महाराज की पूजा करते समय पैर में चप्पल नहीं पहना जाता। पहले वे चप्पल पहनना सीखें। फिर उद्धव को बताएं। पाटील ने कहा कि कोई हिंदू को गाली देगा तो हम सहन नहीं करेंगे। शिवसेना ने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है। शिवसेना का कांग्रेस और राकांपा से गठबंधन हुआ तो हमने अपने माथे पर तिलक लगाना बंद नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि मई 2018 में आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के पालघर में दौरे के समय शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय चप्पल पहना था।
उस्मानी को तलाश रही पुलिस-देशमुख
राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस मुद्दे पर कहा कि 30 जनवरी को पुणे में हुए एल्गार परिषद में शरजील उस्मानी के बयान से जुड़े वीडियो की जांच की गई है। इसके बाद उसके खिलाफ पुणे में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल वह महाराष्ट्र में नहीं है। उसकी तलाश के लिए विशेष टीमें बनाई गईं हैं। जो उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात में उसकी तलाश करेंगी।
पुणे में दर्ज हुई एफआईआर
भड़काऊ भाषण के मामले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी के खिलाफ पुण के स्वारगेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उस्मानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रदीप गावडे की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। शरजील पर आरोप है कि उसने हिंदू समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बात कही है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: First Photo: अनुष्का ने शेयर की बेटी की पहली झलक, बेटी का नाम बताते हुए एक्ट्रेस ने लिखी ये बात
दैनिक भास्कर हिंदी: Photos: ऑल-इन व्हाइट लुक में नजर आई सोनाक्षी सिन्हा, कहा-मैं क्या सोच रही हूं।
दैनिक भास्कर हिंदी: गीले बालों में प्रियंका चोपड़ा का हॉट लुक, फोटो देख फैंस हुए क्रेजी
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime News : फेसबुक फ्रेंड ने 24 साल की स्टूडेंट की न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर की वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ की नातिन नव्या नवेली ने किया 'अबॉर्शन पर रोक' का विरोध, कहा- 'बेहद दुखद'