पाटील ने कहा - गडकरी में प्रधानमंत्री पद संभालने की शक्ति और क्षमता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के शिंदे गुट के विधायक शहाजीबापू पाटील ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को प्रधानमंत्री पद संभालने के काबिल बताया है। रविवार को सोलापुर में पाटील ने कहा कि भविष्य में प्रधानमंत्री पद की कुर्सी को न्याय देने की शक्ति और क्षमता गडकरी में है। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व सर्वोच्च है। देश को अब भी मोदी की जरूरत है। मगर भविष्य में प्रधानमंत्री पद को न्याय देने की शक्ति और क्षमता निश्चित रूप से गडकरी में है। इसके पहले बीते 27 जनवरी को सातारा में आयोजित एक कार्यक्रम में भी पाटील ने गडकरी की जमकर तारीफ की थी। उस समय गडकरी भी मंच पर मौजूद थे। पाटील ने कहा था कि पूरे विश्व में गडकरी के नाम की गूंज हैं। यूरोप, रशिया, स्कॉटलैंड सहित विश्व में कहीं पर भी जाइए। हर जगह गडकरी का नाम है। उल्लेखनीय है कि पाटील सोलापुर की सांगोला सीट से विधायक हैं।
Created On :   29 Jan 2023 9:03 PM IST