संजय राऊत के खिलाफ ईडी को बयान देने वाली पाटकर को मिल रही धमकी

Patkar is getting threats for giving statement to ED against Sanjay Raut
संजय राऊत के खिलाफ ईडी को बयान देने वाली पाटकर को मिल रही धमकी
पुलिस से शिकायत संजय राऊत के खिलाफ ईडी को बयान देने वाली पाटकर को मिल रही धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्राचाल मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने बयान दर्ज कराने वाली स्वप्ना पाटकर ने दावा किया है कि उन्हें मामले के आरोपी संजय राऊत के खिलाफ बयान देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। स्वप्ना ने ईडी और मुंबई पुलिस से इसकी शिकायत की है। स्वप्ना के मुताबिक उन्हें दो तीन नंबरों से फोन कर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके अलावा उनके घर आने वाले अखबार में पत्र लिखकर भी उन्हें राऊत के खिलाफ दिया गया बयान वापस लेने के लिए धमकाया गया है। 

वाकोला पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में स्वप्ना ने कहा है कि उन्हें ईडी के सामने दिया गया बयान बदलने या वापस लेने की धमकी दी जा रही है। पुलिस मामले की प्राथमिक छानबीन कर रही है। बता दें कि 1034 करोड़ रुपए के पत्राचाल घोटाला मामले में संजय राऊत जांच के घेरे में हैं। उनसे ईडी 1 जुलाई को 10 घंटे पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद उन्हें समन भेजकर 20 और 27 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है लेकिन वे संसद सत्र का हवाला देकर हाजिर नहीं हुए। मामले में संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत जेल में हैं। शिकायत के मुताबिक स्वप्ना को लिखे पत्र में उनकी हत्या कर शव ठाणे की खाड़ी में फेंकने की बात लिखी गई है। इसके अलावा स्वप्ना को हिदायत दी गई है कि वे जांच एजेंसी से कहें कि उन्होंने भाजपा नेता किरीट सौमैया के दबाव में राऊत के खिलाफ बयान दिया। स्वप्ना ने यह भी दावा किया है कि उन्हें मिल रही धमकियों के पीछे संजय राऊत का हाथ है। उन्होंने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी राऊत ने उन्हें फोन कर जमीन के लिए धमकाया था। यह जमीन अब ईडी जब्त कर चुकी है। 

स्वप्ना के मुताबिक उन्हें लंबे समय से परेशान किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से फोन कर, आपत्तिजनक संदेश और वीडियो भेजकर, घर के आसपास की दीवारों पर मेरा मोबाइल नंबर लिखकर भी मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप मोरे ने मामले में शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। बता दें कि स्वप्ना पाटकर कभी राऊत की करीबी थी पर बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया। ठाकरे सरकार के दौरान स्वप्ना को फर्जी पीएचडी डिग्री मामले में जेल भी जाना पड़ा था।  
 

Created On :   28 July 2022 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story