पटोले ने कहा - धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को न दें अनुमति, विधानसभा में उठाई मांग 

Patole said - Do not allow Dhirendra Shastris program, demand raised in the assembly
पटोले ने कहा - धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को न दें अनुमति, विधानसभा में उठाई मांग 
अंधविश्वास को बढ़ावा पटोले ने कहा - धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को न दें अनुमति, विधानसभा में उठाई मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री महाराज का आगामी 18 और 19 मार्च को मीरा-भायंदर में एक कार्यक्रम होने की जानकारी मिली है। धीरेंद्र शास्त्री ने जगतगुरु संत तुकाराम महाराज का अपमान करने वाला बयान देकर लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस लिए राज्य सरकार धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को अनुमति न दें। यह मांग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को विधानसभा में की है। विधानसभा सत्र के दौरान अपनी बात रखते हुए पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र प्रगतिशील विचारों का राज्य है। अंधविश्वास का हमारे राज्य में कोई स्थान नहीं है। महाराष्ट्र में इसे लेकर कानून बनाया गया है। पटोले ने कहा कि अंधविश्वास को बढ़ावा देने और संत तुकाराम महाराज का अपमान करने वाले धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को अगर अनुमति दी गई तो लोगों की भावनाओं और आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है।

18 व 19 मार्च को मीरारोड आ रहे हैं वागेश्वर धाम

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार मुंबई के पास मीरा रोड में लगने जा रहा है। यह दरबार 18 व 19 मार्च रहेगा। इसके लिए मुंबई से सटे मीरा रोज-भायंदर के एस.के स्टोन चौकी के पास सेंट्रल पार्क मैदान में मंच आदि की व्यवस्था की जा रही हैं। यह जानकारी स्थानीय विधायक गीता जैन ने गुरुवार को पत्रकारों को दी। उनके मुताबिक बागेश्वर धाम सरकार का दरबार व दर्शन शाम 5 से रात 9 बजे के बीच चलेगा। जिसमें 50 हजार से एक लाख के बीच भक्तजनों के आने का अनुमान है। धीरेन्द्र शास्त्री इससे पहले भी मीरा रोड आ चुके हैं। जैन ने बताया कि वैसे तो दरबार में अपनी पर्ची सभी लगाना चाहते हैं। लेकिन किसकी पर्ची लगेगी, यह तो दरबार के समय ही शास्त्रीजी सुनिश्चित करेंगे। 

 

Created On :   16 March 2023 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story