पटोले ने कहा - सरकार की किसान विरोधी नीतियों की वजह से संकट में है किसान

Patole said - farmer is in trouble because of the anti-farmer policies of the government
पटोले ने कहा - सरकार की किसान विरोधी नीतियों की वजह से संकट में है किसान
महाधिवेशन पटोले ने कहा - सरकार की किसान विरोधी नीतियों की वजह से संकट में है किसान

डिजिटल डेस्क, रायपुर, अजीत कुमार। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने मोदी सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों की वजह से कृषि सामग्री, उर्वरक और बिजली के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। देश में आज किसान आत्महत्या की दर बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। पटोले यहां कांग्रेस महाधिवेशन में पेश कृषि संकल्प का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा भारत को किसान मुक्त भारत बनाने की कोशिश में जुटी है। सरकार ने किसानों से जुड़े तीन काले कानून लाकर अपनी मंशा दिखा दी है। किसान आंदोलन में 700 किसान शहीद हुए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों से बात नहीं की। बल्कि उन्हें आतंकवादी, नक्सली और आंदोलनजीवी कहकर उनका अपमान किया गया। नाना पटोले ने कहा कि इस सत्र में किसानों के हित में कई प्रस्ताव पेश किए गए हैं। पार्टी ने किसानों को सम्मान देने और उसकी कृषि उपज का उचित मूल्य दिलाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

गोरखा रेजिमेंट की तरह बने आदिवासी रेजिमेंट : मोघे

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे ने भाजपा और आरएसएस द्वारा आदिवासी समुदाय को वनवासी कहे जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि दक्षिणपंथी संगठनों ने इस समुदाय को हमेशा अलग नजरिए से देखा है। कांग्रेस को अनुसूचित जनजाति समाज का हितैषी बताते हुए उन्होंने कहा कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहल पर तत्कालीन केन्द्र सरकार ने आदिवासियों के लिए वन अधिकार कानून लाया था। मोघे रायपुर में आयोजित कांग्रेस महाधिवेशन के अंतिम दिन पार्टी प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस संगठन में अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्कों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। मोघे ने आदिवासी समुदाय को देश का मालिक बताते हुए मांग की कि देश में होने वाली जनगणना में आदिवासी का धार्मिक कोड मिले और गोरखा रेजिमेंट की तरह सेना में आदिवासी रेजीमेंट का गठन हो। 

संगठन में 50 प्रतिशत आरक्षण बहुत बड़ा कदम : रजनी पाटील

कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रजनी पाटील ने कांग्रेस संगठन में अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्कों को 50 प्रतिशत जगह देने के फैसले को एक बहुत बड़ा कदम बताया और कहा कि गर्व की बात है कि ऐसा निर्णय पहली बार कांग्रेस ने लिया। उन्होंने कहा कि इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी संगठन में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया था। पाटील ने कहा कि हमारी नेता सोनिया गांधी ने ही संसद व विधानसभाओं में  महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के वास्ते राज्यसभा में बिल पारित कराया था। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बेहद सफल बताते हुए कहा कि लोग जिस तरह से उनके गले मिल रहे थे, उससे साफ है कि इस यात्रा ने देश में नफरत की जगह प्रेम व भाईचारे का संचार किया है।

Created On :   26 Feb 2023 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story