पटोले ने कहा - केंद्र सरकार की भूमिका संविधान विरोधी, पंचायत समिति की नई इमारत का लोकार्पण

Patole said - the role of the central government is anti-constitutional
पटोले ने कहा - केंद्र सरकार की भूमिका संविधान विरोधी, पंचायत समिति की नई इमारत का लोकार्पण
साकोली पटोले ने कहा - केंद्र सरकार की भूमिका संविधान विरोधी, पंचायत समिति की नई इमारत का लोकार्पण

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा) केंद्र सरकार की भूमिका संविधान विरोधी है। यह कथन कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व साकोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक नाना पटोले ने मंगलवार,7 फरवरी को व्यक्त किए। वे साकोली में पंचायत समिति की नई इमारत के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस समय मंच पर जि. प. अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे, पूर्व विधायक डा. हेमकृष्ण कापगते, समाज कल्याण सभापति मदन रामटेके, महिला व बाल कल्याण सभापति स्वाति वाघाये, उप सभापति सरिता करंजेकर, जि. प. सदस्य नारायण राजाराम वरठे, जि. प. सदस्य माहेश्वरी नेवारे, दीपलता समरित, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन पानझाडे, गुट विकास अधिकारी के. डी. टेंभरे व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे। पटोले ने आगे कहा कि दुर्घटना, पार्किंग व्यवस्था व यातायात को 

Created On :   8 Feb 2023 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story