सत्यजीत पर अजित के बयान से कांग्रेस हुई नाराज, पटोले बोले- महाविकास आघाड़ी की बैठक में उठाएंगे मुद्दा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की नाशिक विभाग स्नातक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे को जीताने में मदद करने संबंधी विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार के बयान से कांग्रेस नाराज हो गई है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अजित ने सत्यजीत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अजित ने कहा है कि सत्यजीत को जीताने में राकांपा ने भी मदद की है। जबकि नाशिक सीट पर महाविकास आघाड़ी की ओर से शिवसेना समर्थित शुभांगी पाटील अधिकृत उम्मीदवार थीं। ऐसे में अजित यदि सत्यजीत को जीताने में मदद की बात कह रहे हैं तो कांग्रेस उनके इस बयान से चिंतित है। अजित एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं। इसलिए महाविकास आघाड़ी की बैठक में उनके बयान को लेकर चर्चा की जाएगी। पटोले ने कहा कि यदि राकांपा ने महाविकास आघाड़ी की उम्मीदवार शुभांगी को सहयोग किया होता है तो उनको ही चुनाव में जीत मिलती। पटोले ने कहा कि सत्यजीत नाशिक सीट पर निर्दलीय चुनाव जीत गए हैं। यदि वो कांग्रेस से जुड़ना चाहेंगे तो उनके बारे में पार्टी आलाकमान फैसला करेगा। पटोले ने कहा कि नाशिक सीट पर टिकट मिलने के बावजूद नामांकन दाखिल न करके सत्यजीत के पिता डा. सुधीर तांबे ने पार्टी से विश्वासघात किया है। यदि सुधीर कहते कि मेरे बेटे सत्यजीत को कांग्रेस का टिकट दीजिए तो कांग्रेस उन्हें टिकट दे देती। लेकिन सत्यजीत को लेकर भाजपा ने खेल खेला है। पटोले ने कहा कि भाजपा ने नाशिक में कांग्रेस का घर (तांबे परिवार) तोड़ने का प्रयास किया है। इससे हम लोग बहुत ज्यादा आहत हैं। भाजपा ने कांग्रेस के एक परिवार को तोड़ा है। लेकिन आगामी समय में कांग्रेस उत्तर महाराष्ट्र संभाग में 50 विधायकों को जीताएगी। भाजपा को कांग्रेस के घर तोड़ने का परिणाम भुगतना पड़ेगा। इसके पहले गुरुवार रात को पुणे में राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित ने कहा था कि नाशिक सीट पर सत्यजीत को प्रचंड मत मिला है। इससे स्पष्ट है कि महाविकास आघाड़ी ने भी सत्यजीत को जीतने में मदद की है। अजित ने कहा था कि सत्यजीत का परिवार कांग्रेस के घराने का है। इसलिए उन्हें बीते डेढ़ महीने में हुए घटना क्रम को भूलकर कांग्रेस के साथ में रहना चाहिए। अजित ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत विचार है। आखिर में फैसला सत्यजीत को ही करना है।
Created On :   3 Feb 2023 10:25 PM IST