पटवारी और लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए

Patwari and clerk caught red handed taking bribe
पटवारी और लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए
गोंदिया एसीबी ने की कार्रवाई पटवारी और लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग द्वारा सातबारा पर क्षेत्रफल की दुरुस्ती करने के लिए 1350 रुपए की रिश्वत लेेते हुए महिला पटवारी को पकड़ा है। आरोपी महिला पटवारी का नाम बालकेश्वरी देवीलाल पटले (43) बताया गया है। वहीं दूसरी मामले में वेतन व भविष्य निर्वाह निधि दल कार्यालय गोंदिया में लिपिक को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी का नाम सुमेद हिरालाला वाकड़े (42) बताया गया है। यह दोनों कार्रवाई 15 फरवरी को की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सरांडी में शिकायतकर्ता के पिता के नाम से तिरोड़ा तहसील के ग्राम उमरी में खेती है। उक्त खेती के सातबारा पर क्षेत्रफल दुरुस्ती करने के लिए धादरी साजा की पटवारी बालकेश्वरी पटले ने शिकायतकर्ता से 1350 रुपए की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से की। प्राप्त शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद 15 फरवरी को जाल बिछाकर पटवारी बालकेश्वरी देवीलाल पटले व निजी व्यक्ति अमोल बालकृष्ण कापसे को पंचों के समक्ष 1350 रुपए स्वीकारते हुए पकड़ा गया। इस मामले में तिरोड़ा पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ िशकायत की गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर, पुलिसकर्मी राजेश शेंद्रे, मंगेश काहालकर, अशोक कापसे, संगीता पटले, दीपक बतबर्वे ने की। उसी प्रकार दूसरी कार्रवाई में देवरी निवासी शिकायतकर्ता से नए से राष्ट्रीय निवृत्ति वेतन योजना का खाता शुरु करने को लेकर वेतन व भविष्य निर्वाह निधि दल कार्यालय गोंदिया वर्ग 3 के आरोपी कनिष्ठ लिपिक सुमेद हिरालाल वाकड़े ने 3 हजार रुपए रिश्वित की मांग की। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से की। 15 फरवरी को जांच पडताल कर विभाग द्वारा जाल बिछाया गया। जिसमें पंचों के समक्ष आरोपी कनिष्ठ लिपिक ने 3 हजार रुपए की मांग की और पंचों के समक्ष 2 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते, पुलिस उपअधीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अतुल तवाड़े, पुलिसकर्मी विजय खोब्रागड़े, राजेंद्र बिसेन, संतोष शेंडे, रोहिणी डांगे ने की। 

Created On :   17 Feb 2022 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story