80 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एसीबी के दस्ते ने धर-दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बहादुरा कार्यालय में कार्यरत पटवारी को एक प्रॉपर्टी डीलर से खेती की जमीन का फेर-फार करने के बदले में 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी का नाम सुधीर शामराव लांजे (34) बेलतरोडी निवासी है। चर्चा है कि सुधीर पर कई ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी थी। उसे कुछ अधिकारियों का करीबी भी माना जाता है।
देर रात तक चली कार्रवाई : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बहादुरा ग्राम पंचायत के पटवारी सुधीर लांजे को एसीबी के दस्ते ने 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। लांजे मूलत: पालांदूर भंडारा निवासी है। एक प्रापर्टी डीलर ने खेती खरीदी थी। खेती का फेर-फार करने के लिए लांजे ने उससे एक लाख रुपए की मांग की थी। डीलर ने 80 हजार रुपए देने पर तैयारी दिखाई। लांजे ने गुरुवार को उससे अपने कार्यालय में रकम लेकर आने को कहा था। उसने जैसे ही रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने दबोच लिया। टीम देर रात तक कार्रवाई में जुटी हुई थी।
Created On :   8 July 2022 6:32 PM IST