400 रूपए की रिश्वत लेते पटवारी चढ़ा एसबी के हत्थे

Patwari caught by SB taking bribe of Rs 400
400 रूपए की रिश्वत लेते पटवारी चढ़ा एसबी के हत्थे
रंगेहाथों गिरफ्तार 400 रूपए की रिश्वत लेते पटवारी चढ़ा एसबी के हत्थे

डिजिटल डेस्क, रायपुर। स्थानीय ग्राम पंचायत परिसर में 8 फरवरी की दोपहर 2 बजे एक किसान से 400 रूपए की रिश्वत लेते समय पटवारी प्रकाश म्हातारजी उबरहंडे धरा गया। जिसकी उम्र 56 साल है, जो निवासी विष्णुवाड़ी का बताया जा रहा है। बुलढाणा को एसीबी ने उसे रंगेहाथों धर-दबोचा। बता दें कि, ग्राम पांगरी तहसील बुलढाणा निवासी शिकायतकर्ता किसान के पिता का मार्च 2022 में निधन हुआ था। उनके नाम पर रायपुर परिसर में खेती है। इस खेती के सातबारा पर वारिस हक शिकायतकर्ता तथा अन्य वारिसों के नाम दर्ज करने के लिए पटवारी उबरहंडे साझा रायपुर वर्ग 4 ने 30 जनवरी को पड़ताल कार्रवाई के दौरान शिकायतकर्ता से 400 रुपए रिश्वत मांगी। सूचना मिलते ही बुधवार को शिकंजा कसकर पटवारी उबरहंडे को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते समय रंगेहाथों गिरफ्त में लिया गया।
 

Created On :   8 Feb 2023 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story