- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर द्वारा पटवारी हल्का एवं धान...
कलेक्टर द्वारा पटवारी हल्का एवं धान उपार्जन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने अपरांह में गुनौर क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों एवं पटवारी हल्का का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने पडेरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस हल्का के अनुपस्थित पाए गए पटवारी श्री धर्मेन्द्र दहायत के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने पटवारी हल्का सदर गुनौर का निरीक्षण किया गया। हल्का पटवारी श्री प्रदीप मौर्य का बस्ता निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हल्का क्षेत्र के राजस्व भूमियों की जानकारी लेने के साथ रिक्त पडी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण आदि की जानकारी लेने के उपरांत निर्देश दिए कि किसी भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। मौके पर ग्राम पंचायत जीआरएस के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र जवाहर विपणन सोसायटी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तुलाई का कार्य ठीक से न होने तथा नमी मापक यंत्र न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों से उपार्जन के लिए प्राप्त हो रही धान की गुणवत्ता का ध्यान रखने के साथ सही ढंग से तुलाई करें। किसानों के लिए पेयजल, छायावान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन में किसी भी तरह की गडबडी पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री मिश्र ने मौके पर उपस्थित किसानों से चर्चाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी लेने के साथ उपार्जन के संबंध में कठिनाईयों के संबंध में जानकारी ली।
Created On :   8 Dec 2020 3:44 PM IST