6 महीने से नहीं मिला वेतन, कलेक्टोरेट के चक्कर काटने को मजबूर पटवारी

Patwaris didnt got salary from past 6 months, reached collector
6 महीने से नहीं मिला वेतन, कलेक्टोरेट के चक्कर काटने को मजबूर पटवारी
6 महीने से नहीं मिला वेतन, कलेक्टोरेट के चक्कर काटने को मजबूर पटवारी
हाईलाइट
  • अगस्त 2018 में हुई थी पटवारियों की भर्ती
  • कलेक्टर ने समस्या के समाधान का दिया आश्वासन
  • पिछले 6 महीने से पटवारियों को नहीं मिला वेतन
  • भर्ती के बाद से काट रहे कलेक्टोरेट के चक्कर

डजिटल डेस्क, भोपाल। 6 महीने से पटवारियों को वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण ट्रेनी पटवारियों को कलेक्ट्रेट के चक्कर काटने पड़ रहें हैं और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वेतन न मिलने से सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशानियां हो रहीं हैं जो अपने घर से दूर रहकर भोपाल जिले में काम कर रहें हैं।

दरअसल अगस्त 2018 में पटवारियों की ज्वाइनिंग हुई थी, जिसके बाद से उन्हे अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। पटवारियों का कहना है कि शुरू में कहा गया था कि परमानेंट रजिस्ट्रेशन एकाउंट नंबर (PRAN) नहीं होने के कारण वेतन आने में समय लग रहा है, लेकिन PRAN आए हुए लगभग एक हफ्ता बीत चुका है। फिर भी वेतन का कुछ पता नहीं है। पटवारियों का कहना है कि भोपाल जिले की बैरसिया और हुजूर दोनों ही तहसीलों के पटवारियों की 6 महीने की ट्रेनिंग पूरी होने वाली है, लेकिन वेतन आज तक नहीं मिला। इस समस्या को लेकर ट्रेनी पटवारियों ने कलेक्टर पी सुदाम खाड़े से मुलाकात की, पटवारियों से मुलाकात में खाड़े ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालेंगे।

Created On :   21 Jan 2019 11:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story