पवन खेड़ा ने कहा - पीएम मोदी के साथ अडानी का क्या रिश्ता है

Pawan Kheda said - what is Adanis relation with PM Modi
पवन खेड़ा ने कहा - पीएम मोदी के साथ अडानी का क्या रिश्ता है
उठाया सवाल पवन खेड़ा ने कहा - पीएम मोदी के साथ अडानी का क्या रिश्ता है

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोसदत्त शर्मा | राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के बाद कांग्रेस देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विरोध कर रही है। बुधवार को मुंबई में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वह संसद के अंदर और बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गौतम अडानी को लेकर सवाल पूछते हैं। पवन खेड़ा ने गौतम अडानी पर सवाल पूछते हुए कहा कि उनकी कंपनी में चीन का एक व्यक्ति काम करता था अब प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि आखिरकार उनके दोस्त की कंपनी में चीन का व्यक्ति क्या कर रहा था?                   

पवन खेड़ा ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि गौतम अडानी और उनके बीच क्या रिश्ता है? मोदी जब भी विदेश जाते हैं तो साथ में गौतम अडानी जरूर रहते हैं। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसे देशों में गौतम अडानी को काम मिल जाता है। पवन खेड़ा ने कहा कि 7 फरवरी को राहुल गांधी ने मुद्दा उठाया था और 9 दिन के अंदर ही उनके खिलाफ केस शुरू हो जाता है और सजा भी हो जाती है। यहां तक कि बुलेट ट्रेन की स्पीड में राहुल गांधी से उनका घर भी छीन लिया जाता है। पवन खेड़ा ने नीरव मोदी, ललित मोदी और मेहुल चौकसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये लोग पिछड़े नहीं हैं बल्कि पीएम मोदी के बिछड़े हुए भाई हैं। बीजेपी ने भले ही राहुल गांधी को घर से निकाल दिया हो लेकिन राहुल गांधी ने देश की जनता के दिल में जगह बना ली है।             

पवन खेड़ा ने कहा कि जब केंद्र में हमारी सरकार थी तो हमने किसी भी बीजेपी के नेता पर पाबंदी नहीं लगाई थी। हम उनके विचारों को सुनते थे लेकिन आज हालात बदल गए हैं। देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है। सावरकर के मुद्दे पर पवन खेड़ा ने कहा कि केंद्र में पिछली बार लगातार हमारी 10 साल सरकार चली थी लेकिन हमने सावरकर की मूर्ति को सदन से नहीं हटाया। यह सब चीजें हैं जो अब बीजेपी को नहीं दिखती हैं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के टि्वटर पर सावरकर की तस्वीर लगाने के सवाल पर जवाब देते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि ये लोग छत्रपति शिवाजी महाराज और सावरकर को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं। लिहाजा बीजेपी को सावरकर पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
     
 

Created On :   29 March 2023 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story