- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सूखे को लेकर पवार ने मुख्यमंत्री...
सूखे को लेकर पवार ने मुख्यमंत्री फडणवीस से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूखे की स्थिति को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से देर रात मुलाकात की। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पर हुई बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधानमंडल दल नेता अजित पवार, जालोना के विधायक राजेश टोपे और सूखा प्रभावित इलाकों के पार्टी के नेता मौजूद थे। पवार ने पार्टी की ओर से सूखा राहत से जुड़ी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके बताया कि पवार ने सूखे से निपटने को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारा छावनी के पशुओं के लिए आहार की राशि 100 रुपए बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही साल 2018 की जनसंख्या के आधार पर गांवों में पानी के लिए टैंकर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पवार को सूखा राहत से जुड़ी विभिन्न मांगों के बारे में फैसला लेने का आश्वासन दिया। पवार ने सूखा प्रभावित बीड़, उस्मानाबाद, अहमदनगर, सातारा और सोलापुर का दौरा किया है। बैठक में पवार ने सूखा प्रभावित जिलों में लोगों को हो रही समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत किया।
Created On :   15 May 2019 10:47 PM IST