- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ममता बनर्जी के समर्थन में पश्चिम...
ममता बनर्जी के समर्थन में पश्चिम बंगाल जाएंगे पवार, सरकार गिराना चाहती है बीजेपी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आरोप लगाया है कि केंद्र की भाजपा सरकार साजिश रच कर पश्चिम बंगाल की तृणमुल कांग्रेस सरकार को गिराना चाहती है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के अधिकार में हस्तक्षेप कर रही है। यह गंभीर मामला है। इस संबंध में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और तृणमुल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी के बीच चर्चा हुई है। जरुरत पड़ी तो श्री पवार पश्चिम बंगाल जाएंगे। मलिक ने कहा कि ममता बनर्जी से भेट के बाद आगामी दिनों में दिल्ली में सभी दलों से चर्चा कर गैर भाजपा दलों को एकजुट करने का कार्य राकांपा अध्यक्ष पवार करेंगे। मंत्री ने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार का दुरुपयोग कर चुनी हुई सरकार के अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। सरकार गिराने की कोशिश हो रही है। इसके विरोध में रणनीति बनाई जाएगी।
पवार दिल्ली दरबार ले जाएंगे मेट्रो कारशेड का मामला
वहीं मुंबई मेट्रो -3 परियोजना के लिए कांजुरमार्ग में कारशेड की जमीन विवाद सुलझने के आसार हैं। इस मामले को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की है। सोमवार को पवार ने कारशेड से संबंधित अधिकारियों से जानकारी हासिल की है। सूत्रों के अनुसार पवार कारशेड की जमीन को लेकर केंद्र सरकार से चर्चा करेंगे। इससे पहले महाविकास आघाड़ी सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार के फैसले को पलटते हुए मेट्रो कारशेड आरे कॉलोनी के बजाय कांजुरमार्ग में बनाने का फैसला किया था। लेकिन कांजुरमार्ग में कारशेड की जमीन पर केंद्र सरकार ने मालिकाना हक का दावा कर दिया है। इस पर बाम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई उपनगर के जिलाधिकारी की ओर से मेट्रो कारशेड के निर्माण के लिए कांजुरमार्ग में 102 एकड़ जमीन आवंटन के आदेश पर रोक लगा दी है। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विपक्ष से जमीन विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए पहल की थी।
Created On :   21 Dec 2020 8:04 PM IST