अनुदानित पिछड़ा वर्गीय छात्रावास कर्मियों को भी वेतन श्रेणी लागू की जाए  

Pay scale should also be applied to aided backward class hostel workers
अनुदानित पिछड़ा वर्गीय छात्रावास कर्मियों को भी वेतन श्रेणी लागू की जाए  
भंडारा अनुदानित पिछड़ा वर्गीय छात्रावास कर्मियों को भी वेतन श्रेणी लागू की जाए  

डिजिटल डेस्क, भंडारा. समाजकल्याण विभाग की ओर से चलाए जाने वाले अनुदानित पिछड़ा वर्गीय छात्रावास कर्मचारी अल्प वेतन पर काम कर रहे हैं। कर्मचारियों को वेतनश्रेणी लागू करे इस मांग को लेकर अनुदानित पिछड़ा वर्गीय छात्रावास कर्मचारी संगठन की ओर से मोर्चा निकालकर मुख्यमंत्री तथा सामाजिक न्याय मंत्री को जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।` स्वयंसेवा संस्थाओं द्वारा संचालित अनुदानित छात्रावास पूरे राज्य में 2 हजार 388 हैं। 
 

Created On :   16 March 2023 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story