पीसी चाको बने केरल एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष 

PC Chacko becomes state president of Kerala NCP
पीसी चाको बने केरल एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष 
पीसी चाको बने केरल एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पीसी चाको को केरल में राकांपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने यह नियुक्ति की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रफुल्ल पटेल ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा पटेल ने बताया कि मास्टर पीतांबर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बने रहेंगे। पटेल ने उम्मीद जताई कि चाको केरल में एनसीपी को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। पिछले दिनों पीसी चाको ने कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए केरल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पीसी चाको करीब पांच दशक से कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे। 1980 में वह पहली बार पिरावम से केरल विधानसभा के लिए चुने गए चाको ई. के. नायर की सरकार में मंत्री बनाए गए थे। वे 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष भी रहे। चाको ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता भी रह चुके हैं।
 

Created On :   19 May 2021 2:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story