दोनों आरोपियों का कल तक पीसीआर, बहन को बचाने के प्रयास में गंवा बैठा जान
डिजिटल डेस्क, वरुड. शहर के कुरेशीपुरा क्षेत्र में रहनेवाली एक महिला का पड़ोसियों के साथ मामूली बात पर विवाद पर महिला की मदद करने गए उसके भाई पर पड़ोसियों ने 17 जनवरी को चाकू से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। गब्बर उर्फ शफीक शहा रफीक शहा (28) की हत्या के मामले में गिरफ्तार सरदार खान रशीद खान (26) और नदीम खान रशीद खान (30, दोनों कुरेशीपुरा निवासी) को बुधवार को पुलिस ने वरुड़ के न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को 20 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया।
मामले में मृतक गब्बर उर्फ शफीक शहा के दामाद साजीद खान तमीज खान (42) ने मंगलवार को वरुड थाने में शिकायत दी। घर को लगकर भैसें बांधने के विवाद को लेकर दो परिवार के बीच मंगलवार को सुबह फिर विवाद हो गया। उस समय सरदार नजीम गब्बर की बहन को गालीगलौज कर झगड़ रहे थे। इस पर गब्बर ने सरदार व नदीम को समझाने का प्रयास किया। तब दोनों भाइयों ने उसके साथ विवाद शुरू किया। सरदार खान ने गब्बर को पकड़ रखा और नदीम खान ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया। हमले में गब्बर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने पानी से चाकू धो डाला और दोपहिया पर फरार हो चुके थे। वरुड के थानेदार प्रदीप चौगांवकर और उनके दल ने तीन घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
कुछ ही दिनों में होनी थी गब्बर की शादी
मृत गब्बर उर्फ शफीक शहा की मां रेहाना बी (50) की एक साल पहले ही कोरोना काल में मौत हो गई थी। जबकि उसके पिता उस समय घर छोड़कर गए। जब गब्बर 4 से 5 वर्ष का था। गब्बर के बहन का विवाह चार साल पहले हुआ था और कुछ दिनों में ही गब्बर उर्फ शफीक शहा का विवाह होनेवाला था। इससे दो दिन पहले ही उसके रिश्तेदारों ने कपड़े और आभूषण की खरीददारी भी की थी।
Created On :   19 Jan 2023 6:19 PM IST