- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पेंच टाइगर रिजर्व फिर गुलजार , खुल...
पेंच टाइगर रिजर्व फिर गुलजार , खुल गए सभी नेशनल पार्क
डिजिटल डेस्क सिवनी जबलपुर । तीन माह बाद पेंच टाइगर रिजर्व के तीनों गेट शुक्रवार को खुल गए। पार्क के सभी गेटों से कुल 45 जिप्सी वाहन दाखिल हुए। टुरिया गेट में सबसे अधिक वाहन प्रवेश हुए । पार्क खुलने के बाद पर्यटकों में भी खासा उत्साह नजर आया। इस बीच पार्क का अमला भी गेट पर मौजूद रहा और कोरोना के नियमों का पालन करने की हिदायत सभी को दी गई। छिंदी म_ा और सपाट एरिया फिलहाल डूब क्षेत्र होने के कारण वहां पर पर्यटकों की एंट्री नहीं हो पाई। एक अक्टूबर से पर्यटन की सभी गतिविधियाँ शुरू हो गईं , तीन महीने के वर्षा काल के चलते बंद पड़े जबलपुर संभाग के सभी नेशनल पार्कों के गेट खुल गए और कोर एरिया में पर्यटकों को एन्ट्री मिलने लगी। पिछले दो साल से ठप्प पड़े टूरिज्म व्यवसाय को इस नए सीजन से काफी उम्मीदें हैं,जिसको लेकर टूरिज्म विभाग के साथ प्राइवेट होटल, टैक्सी, गाइड और सभी तरह के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने तैयारियाँ कर रखी हैं। पर्यटन के साथ वन विभाग ने भी जंगल सफारी को रोमांचक बनाने के लिए कई तरह की योजनाएँ बनाई हैं। हालाँकि अभी कोरोना प्रोटोकॉल लागू होने के कारण नियमों को लेकर भी सतर्कता बरती जाएगी जिसके तहत होटलों और सफारी के दौरान भी इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इनका कहना है
एक अक्टूबर से पर्यटन की सभी गतिविधियाँ शुरू हो गई हैं। नेशनल पार्कों के गेटों को खोल दिया गया और पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे।
एसपी सिंह, महाप्रबंधक पर्यटन विभाग मार्केटिंग
Created On :   1 Oct 2021 3:06 PM IST