गडचिरोली के पास बृह्मपुरी के रहने वाले दिवाकर मेश्राम ने बताया कि उन्होंने अखबार में पढ़ा था, मेट्रो शुरु होते ही सफर करने की चाह थी, जो आज पूरी हो गई। यहां बहुत अच्छा लगा।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- People enjoyed Free ride of Nagpur metro, 41 minutes of run between Birdi to Khapri
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुरियन्स ने जमकर उठाया फ्री राइड का लुत्फ, 41 मिनट में पहुंचे बर्डी से खापरी, उतरते ही यात्रियों ने कहा - भाई वाह! मज़ा आ गया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उप राजधानी में शुक्रवार सुबह से बर्डी मेट्रो स्टेशन पर लोगों की लंबी कतार दिखाई दी। सभी मेट्रो राइड को लेकर उत्साहित दिखे। सैंकड़ों नागपुरियन्स फ्री राइड का लुत्फ उठा रहे हैं। खसकर इसमें कई तो दूसरे शहरों से मेट्रो को ही देखने आए थे। उनका कहना था कि वो मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में मेट्रो देखने की बजाय संतरा नगरी में जमकर इंजॉय कर रहे हैं। उनके लिए माझी मेट्रो आकर्षण का खास केंद्र थी।


पहली फ्री राइड सुबह 9 बजे शुरु हुई, इसके बाद दूसरी राइड 11 बजे, शाम साढ़े 4 बजे के बाद महिलाओं ने भी स्पेशल राइड का लुत्फ उठाया, जो विमेंस डे पर खास तैर से उनके लिए रखी गई।

बर्डी से मेट्रो राइड शुरु हुई, जो कांग्रेस नगर, अजनी, एयरपोर्ट स्टेशन से होते हुए 41 मिनट का सफर तय कर खापरी स्टेशन पहुंची। इस दौरान यंगस्टर्स दिखाई दिए। बर्डी स्टेशन पर लगी हर कतार में लगभग 250 लोग मौजूद थे और इतनी ही भीड़ वापस लौटी मेट्रो से उतरी। भीड़ में बच्चे भी काफी संख्या में दिखे, जो नागपुर मेट्रो के पहले सफर का मजा लेने आए थे।

जितना क्रेज लोगों में दिखा, उससे भी ज्यादा पुलिस को मेट्रो राइड पसंद आई। सीपी भूषण कुमार उपाध्याय ने भी सफर किया।

यातायात पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी मेट्रो के सफर का खूब आनंद उठाया। ट्रैफिक पुलिस मेट्रो में सेल्फी लेती नजर आई।

इससे पहेल गुरुवार का दिन संतरा नगरी के लिए ऐतिहासिक रहा। उम्मीदों पंख देनेवाली महामेट्रो आखिरकार पटरी पर दौड़ पड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो लिंक से हरी झंडी दिखा कर कहा कि मेट्रो महानगर के वर्तमान बदलाव के साथ भविष्य में भी अहम साबित होगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि शहर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए आदर्श बनाना है। यहां इलेक्ट्रिक बस से लेकर कई नए प्रयोग करने का विचार है। सब कुछ ठीक रहा, तो हिंगना नाका से वर्धा रोड को जोड़ने के लिए इस तरह का कोई सिस्टम बन सकता है, तो इस दिशा में प्रयास किया जाएगा।

यहां खड़ी साइकिल और इलेक्ट्रिक बाइक को देख कर हर कोई उसके बारे में पूछ रहा था कि बाइक कैसे बुक करेंगे और किराया कितना होगा। इसकी जानकारी लेने के लिए भी उत्साहित थे। साइकिल का किराया 1 रुपए प्रति घंटा होगा और इन्हें 300 रुपए प्रति माह के शुल्क पर भी बुक कर सकते हैं। इनमें क्यूआर कोड होगा, जिसे स्कैन करने पर ही साइकिल का लॉक ओपन होगा।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।