दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुरियन्स ने जमकर उठाया फ्री राइड का लुत्फ, 41 मिनट में पहुंचे बर्डी से खापरी, उतरते ही यात्रियों ने कहा - भाई वाह! मज़ा आ गया

March 8th, 2019

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उप राजधानी में शुक्रवार सुबह से बर्डी मेट्रो स्टेशन पर लोगों की लंबी कतार दिखाई दी। सभी मेट्रो राइड को लेकर उत्साहित दिखे। सैंकड़ों नागपुरियन्स फ्री राइड का लुत्फ उठा रहे हैं। खसकर इसमें कई तो दूसरे शहरों से मेट्रो को ही देखने आए थे। उनका कहना था कि वो मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में मेट्रो देखने की बजाय संतरा नगरी में जमकर इंजॉय कर रहे हैं। उनके लिए माझी मेट्रो आकर्षण का खास केंद्र थी।