जनपद के लोग आज जिपं, जनपद, सरपंच और पंच के पदों के लिए कर रहें मतदान

People of the district are voting today for the posts of Zip, Janpad, Sarpanch and Panch.
जनपद के लोग आज जिपं, जनपद, सरपंच और पंच के पदों के लिए कर रहें मतदान
छतरपुर जनपद के लोग आज जिपं, जनपद, सरपंच और पंच के पदों के लिए कर रहें मतदान

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बड़ामलहरा, बकस्वाहा और गौरिहार में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुके है। पंचायत चुनाव में तीन ब्लॉक के 3 लाख 35 हजार वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर वोटिंग के लिए 614 मतदान केन्द्र बनाए है। इन केंद्रों पर दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। डीएम ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई है।

मतदाताओं की संख्या पर एक नजर-

जनपद पुरुष महिला थर्ड जेंडर योग
बड़ामलहरा 73142 63522 4 136668    
बकस्वाहा 32683 27957 3 60643
गौरिहार 75575 62956 6 138537
 

Created On :   1 July 2022 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story