दु्रंतो ट्रेन को स्टॉप दिलाने में जनप्रतिनिधि असफल

Peoples representative failed to get Duronto train to stop in Akola
दु्रंतो ट्रेन को स्टॉप दिलाने में जनप्रतिनिधि असफल
अकोला दु्रंतो ट्रेन को स्टॉप दिलाने में जनप्रतिनिधि असफल

डिजिटल डेस्क, अकोला। नागपुर से मुम्बई चलने वाले दुरंतो एक्सप्रेस को केवल भुसावल में स्टॉप दिया गया है। जिससे इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्री इस ट्रेन में सफर नहीं कर सकते हैं। इस ट्रेन को अमरावती के जनप्रतिनिधियों ने बडनेरा में स्टॉप देने की मांग कर रहे थे जिसमें उन्हें सफलता मिल गई। इस ट्रेन को बडनेरा में स्टॉप दिया गया है, अकोला जैसे तीन जिले को जोडने वाले अकोला जंक्शन की ओर रेल विभाग की ओर अनदेखी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ट्रेन को स्टॉप दिलाने के अलावा कोरोना में बंद पड़ी ट्रेनों को आरंभ न करवाना उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। यात्रियों को आरामदायक तथा जल्द गति से मुम्बई व मुम्बई से नागपुर पहुंचने वाली दुरंतो ट्रेन क्रमांक 12289 व 12290 एक्सप्रेस को मध्य रेल विभाग की ओर से केवल भुसावल में स्टॉप दिया गया है। इस ट्रेन को बडनेरा में स्टॉप देने की मांग महानगर यात्री संगठन के पदाधिकारियों ने सासंद अनिल बोंडे तथा सांसद नवनीत राणा के माध्यम से की थी। नागरिकों की बढ़ती मांग तथा हाल ही में रेल विभाग द्वारा लिए गए निर्णय में कुछ ट्रेनों के स्टॉप में बढोतरी की गई है। जिसमें दुरंतो ट्रेन के अप व डाऊन ट्रेन को बडनेरा में स्टॉप देने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि हाल ही में मध्य रेल के महाप्रबंधक नरेश लालवानी बडनेरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के लिए आए थे। जांच के दौरान सम्बन्धितों इस मांग को उठाया था। जिसके पश्चात अधिकारियों ने दुरंतो ट्रेन को बडनेरा में स्टॉप दिया। इस ट्रेन को स्टॉप दिलाने में स्थानीय सासंद को सफलता मिली है। वहीं दूसरी ओर अकोला जैसे महत्वपूर्ण जंक्शन जिसमें वाशिम तथा बुलढाणा जिला शामिल है इन जिले के सासंद तथा विधायकों की उदासीन रवैए के चलते इस ट्रेन को स्टॉप नहीं दिया गया। इसके अलावा अकोला से होकर गुजरने वाले तथा कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों को आरंभ करवाने सासंद तथा विधायकों को सफलता  नहीं मिल पा रही है। रेल यात्री संगठना के सदस्य एड अमोल इंगले के अनुसार दुरंतो जैसी सुपर फास्ट ट्रेन को बडनेरा में स्टॉप मिलने के कारण आगामी दिनों में बडनेरा को अधिक महत्व प्राप्त हो जायेगा। 
 

Created On :   29 March 2023 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story