पूजा चव्हाण मामले में बांबे हाईकोर्ट में याचिका हुई दायर 

Petition filed of Pooja Chavan case in Bombay High Court
पूजा चव्हाण मामले में बांबे हाईकोर्ट में याचिका हुई दायर 
पूजा चव्हाण मामले में बांबे हाईकोर्ट में याचिका हुई दायर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत का मामला बांबे हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत पाटील कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके वन मंत्री संजय राठोड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच का निर्देश देने का निवेदन किया गया है। याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। आठ फरवरी 2021 को पूजा की रहस्मय तरीके से मौत का मामला सामने आया था। अधिवक्ता आरएन कछवे के माध्यम से दायर याचिका में पुणे के वनवाडी पुलिस स्टेशन द्वारा प्रकरण को लेकर की जा रही जांच को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा है कि उन्होंने पुलिस को एक शिकायत दी है। उसके आधार पर पुलिस को राठोड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया जाए।  
 

Created On :   2 March 2021 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story