वकीलों को आवश्यक सेवा की सूची में शामिल करने से जुड़ी याचिका समाप्त

By - Bhaskar Hindi |15 Feb 2023 9:06 PM IST
हाईकोर्ट वकीलों को आवश्यक सेवा की सूची में शामिल करने से जुड़ी याचिका समाप्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई. बांबे हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के खत्म होने के मद्देनजर वकीलों को आवश्यक सेवा की सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका को समाप्त कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर मुंबई निवासी चिराज चैनानी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में दावा किया गया था कि वकील न्याय दान की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए उन्हें आवश्यक सेवा की सूची में शामिल किया जाए।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गंगापुरवाला व न्यायमूर्ति एसवी मारने की खंडपीठ के सामने इस याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद खंडपीठ ने कहा कि सौभाग्यवश कोरोना महामारी का खत्मा हो गया है। इसलिए इस याचिका में की गई मांग अब प्रसांगिक नहीं रह गई है। लिहाजा मामले से जुड़ी याचिका को समाप्त किया जाता है।
Created On :   15 Feb 2023 9:04 PM IST
Next Story