पुणे पुलिस ने नाना पटोले का दर्ज किया बयान

Phone Tapping Case - Pune Police Records Nana Patoles Statement
पुणे पुलिस ने नाना पटोले का दर्ज किया बयान
फोन टैपिंग मामला पुणे पुलिस ने नाना पटोले का दर्ज किया बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फोन टैपिंग मामले में पुणे पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का बयान दर्ज कर लिया है। शनिवार को पुणे पुलिस के डीसीपी रैंक के एक अधिकारी ने मंत्रालय के सामने स्थित पटोले के सरकारी आवास पर आकर उनका बयान दर्ज किया। राज्य खुफिया विभाग पूर्व प्रमुख रश्मी शुक्ला पर नेताओं के गैर कानूनी रूप से फोन टैपिंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज है। पटोले ने भी अवैध रूप से फोन टैपिंग करने का आरोप लगाया है। इसके बाद शुक्ला के खिलाफ पुणे के बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। इसी मामले की जारी जांच के तहत अब पुणे पुलिस ने पटोले का बयान दर्ज किया है। पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने कहा कि फोन टैपिंग मामले में जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट में दाखिल होगी। जिसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि शुक्ला ने इसके इशारे पर मेरी फोन टैपिंग की थी। पटोले ने बताया कि मेरा बयान दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारी ने मुझे साल 2017 में की गई मेरी फोन टैपिंग की आवाज को सुनाया। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या यह आपकी आवाज है? जिस पर मैंने उन्हें कहा कि हां, मेरी आवाज है। मैंने पुलिस को मेरे आवाज की नमूनों की जांच लैब में भी कराने को कहा है।

पटोले ने कहा कि मैंने साल 2017 में भाजपा के सांसद के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में नोटबंदी, जीटीसी और केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया था। जिसके बाद से राजनीतिक द्वेष के चलते पूर्व की फडणवीस सरकार के समय मेरा फोन टैप किया गया था। पटोले ने कहा कि पहली बार फोन टैपिंग के लिए मेरा नाम अमजद खान रखा गया था। मुझे ड्रग्ज व्यवसायी बताकर मेरी फोन टैपिंग की गई थी। फडणवीस सरकार के समय सत्ता का दुरुपयोग हुआ था। पटोले ने कहा कि मेरे पास एक ही फोन नंबर था। जिससे मैं लोगों से बात कर रहा था। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। इसलिए मुझे किसी बात का डर नहीं है। 

Created On :   8 May 2022 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story