- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- भैंसों से लोड पिकअप ने कार को मारी...
भैंसों से लोड पिकअप ने कार को मारी टक्कर,बाइपास से लेकर डालीबाबा के बीच 3 बाइक सवारों को भी ठोंका

डिजिटल डेस्क,सतना। 5 भैंसों को लादकर तूफानी रफ्तार में पिकअप को दौड़ा रहे चालक ने बाइपास में कई बाइक सवारों को ठोकर मारने के बाद नजीराबाद के रास्ते शहर में घुसकर डालीबाबा चौक के पास मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया, तो कुछ आगे जाकर तवेरा क्रमांक डीडी 03 के 9491 से गाड़ी भिड़ा दी। इसी बीच बाइक क्रमांक एमपी 19 एमसी- 5027 पर सवार आशीष पुत्र शिवनाथ पाल, निवासी मरौंहा, थाना रामपुर बाघेलान, भी तवेरा से टकरा गया। इन हादसों में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तवेरा में बैतूल निवासी कमलेश भूषण और उनके साथी सवार थे, जो चित्रकूट से वापस जा रहे थे।
आरोपी ड्राइवर भाग निकला
दुर्घटना के बाद आरोपी ड्राइवर पिकअप से उतरकर भाग निकला, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। मौके पर लंबा जाम लग गया था, जिसे खुलवाने में सिटी कोतवाली पुलिस को खासी मशक्कत करनी पडी। स्थिति सामान्य होने पर वाहन और भैंसों को थाने ले जाया गया। उक्त पिकअप आकिब अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी गढिय़ा टोला थाना सिविल लाइन, के नाम पर आरटीओ में पंजीकृत है, जिससे सम्पर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फरार ड्राइवर की हड़बड़ी को देखते हुए गाड़ी में लोड भैंस चोरी कर ले जाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
Created On :   21 Sept 2022 3:01 PM IST












