- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के...
भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के प्रस्तावित उपचुनावों के विरोध में याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के प्रस्तावित उपचुनावों के विरोध में जनहित याचिका दायर की गई। याचिकाकर्ता प्रमोद गुडधे ने याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट से चुनाव न होने देने की प्रार्थना की है। मामले में याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर हाईकोर्ट ने प्रतिवादी चुनाव आयोग और जिलाधिकारी गोंदिया को नोटिस जारी कर 12 मार्च तक जवाब मांगा है।
आगामी अप्रैल में यहां उपचुनाव प्रस्तावित,चुनाव में होगा खर्च
याचिकाकर्ता के अनुसार सांसद नाना पटोले के इस्तीफा देने के बाद यहां दोबारा चुनाव की तैयारी की जा रही है। आगामी अप्रैल में यहां उपचुनाव प्रस्तावित है। पुराने चुनाव के खर्च के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें करीब 8 से 9 करोड़ रुपए का खर्च होगा। लेकिन इस चुनाव में विजेता प्रत्याशी को सिर्फ 7 या 8 महीने का कार्यावधि मिलेगा। इसके बाद दोबारा 2019 में चुनाव होंगे। ऐसे में 7-8 महीने के लिए इतनी बड़ी राशी खर्च करना सही नहीं है। याचिकाकर्ता की ओर से एड.अनिल किल्लोर ने पक्ष रखा।
10 अप्रैल 2014 को हुए थे सांसद के चुनाव
याचिकाकर्ता के अनुसार गोंदिया भंडारा लोकसभा क्षेत्र में 10 अप्रैल 2014 को सांसद के चुनाव हुए थे। 16 मई 2014 को हुई मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी नाना पटोले को विजयी घोषित किया गया। इस चुनाव में 5 मार्च से 28 मई 2014 तक आचार संहिता लागू थी। इस चुनाव में कुल 6 करोड़ 28 लाख 86 हजार रुपए का कुल खर्च हुआ था।
सांसद पद से इस्तीफे के होने हैं चुनाव
8 दिसंबर 2017 को नाना पटोले ने अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। 14 दिसंबर को उनका इस्तीफा मंजूर हुआ। नाना पटोले के सांसद के रूप में इस्तीफा देने के बाद यहां दोबारा चुनाव होने है। दोबारा चुनावों के मद्देनजर सरकार यहां बड़ी रकम खर्च की जा रही है।
Created On :   1 March 2018 9:01 PM IST