येरवडा जेल में चार विचाराधीन कैदियों की मौत मामले में दायर हुई जनहित याचिका 

PIL filed in the death of four undertrial prisoners in Yerwada Jail
येरवडा जेल में चार विचाराधीन कैदियों की मौत मामले में दायर हुई जनहित याचिका 
हाईकोर्ट येरवडा जेल में चार विचाराधीन कैदियों की मौत मामले में दायर हुई जनहित याचिका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के येरवडा जेल में चार विचाराधीन कैदियों की रहस्मय परिस्थितियों में हुई मौत  को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका पेशे से वकील तौसीफ शेख ने कोर्ट में दायर की है और याचिका में कैदियों की मौत की जांच सीबीआई से कराने अथवा इसके लिए विशेष जांच दल गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में मृतक कैदियों के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने का निर्देश देने की भी मांग की गई है। 
याचिका में विचाराधीन कैदी संदेश गोंडेकर, शहरुख शेख, और रंगनाथ दलाल की मौत को लेकर सवाल उठाए गए है। इन तीनों की मौत अस्पताल में हुई थी। इसके अलावा  विचारधीन कैदी सचिन नरवडे  के मौत के मामले का भी जिक्र किया गया है। याचिका में दावा किया गया है कि जेल प्रशासन ने कैदियों की मौत की घटना की ठीक तरह से जांच नही की है। इसलिए इस मामले की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच जरुरी है। क्योंकि जेल प्रशासन की ओर से कैदियों की मौत के असली कारणों पर पर्दा डाला जा रहा है। याचिका के मुताबित पिछले साल चारों कैदियों की मौत हुई थी। आनेवाले दिनों में जल्द ही इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है। 
 

Created On :   27 Jan 2023 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story