सड़कों पर गड्ढे : मान गई मनपा, स्थायी समिति सभापति ने भरने के दिए आदेश

Pit on roads: Manpa agreed, Chairman of Standing Committee ordered to fill
सड़कों पर गड्ढे : मान गई मनपा, स्थायी समिति सभापति ने भरने के दिए आदेश
सड़कों पर गड्ढे : मान गई मनपा, स्थायी समिति सभापति ने भरने के दिए आदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आखिरकार मनपा मान ही गई कि शहर के सड़कों पर गड्ढे हैं। सभी क्षेत्रों के नगरसेवकों के अलावा  गणमान्य लोगों ने अपने-अपने तरीके से स्थायी समिति सभापति को समस्याओं से अवगत कराया, तो नींद खुली। नागरिकों की जान खतरे में देख हॉटमिक्स विभाग को तत्काल सड़कों के गड्ढों को भरने का फरमान जारी किया गया।

पानी भरने से जानलेवा

शहर की सड़कों पर गड्ढों की भरमार है। अधिकांश सड़कों पर चलना भी मुश्किल है। कहीं निर्माणकार्य के चलते, तो कहीं प्रशासन के नजरअंदाज करने से यह समस्या है। बारिश का पानी भरने से गड्ढे जानलेवा हो गए हैं। नागरिकों की हो रही असुविधा का स्थायी समिति सभापति प्रदीप पोहाणे ने संज्ञान लिया और तत्काल सड़कों के गड्ढे को भरने के आदेश दिए। सड़कों पर गड्ढों की समस्या से राहत दिलाने के लिए सीमेंट सड़कों का जाल बुना जा रहा है। सरकारी अमले का इस और पूरा ध्यान है, लेकिन  पुरानी सड़कों के हाल-बेहाल हो गए है, पर पलटकर देखने को कोई तैयार नहीं है। जो सड़कें बेहतर थीं, उसे भी पुल, मेट्रो ट्रेन, नालियों के निर्माणकार्य, पाइप लाइन, केबल बिछाने के लिए खोद कर रख दिया। काम होने के बाद गड्ढों को वैसे ही छोड़ दिया गया। नुकसान भरपाई वसूलने का नियम है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।  

अब खुली नींद 

स्थायी समिति सभापति ने हॉटमिक्स विभाग को सड़कों के गड्ढे पाटने के आदेश दिए हैं। इस विभाग पर 12 मीटर या इससे अधिक चौड़ी सड़कों के गड्ढे तथा पैचेस भरने की जिम्मेदारी है। बस्ती की छोटी सड़कों पर गड्ढों की समस्या ज्यादा है। फिलहाल 12 मीटर से अधिक सड़कों पर गड्ढों की शिकायत के लिए कार्यकारी अभियंता रामचंद्र खोत मो. नं. 9823065586, उपअभियंता सचिन रक्षमवार मो. नं. 9823085423, सहायक अभियंता प्रशांत सोनकुसले मो. नं. 9823316644, कनिष्ठ अभियंता उदयसिंह खंडाते मो. नं. 9823098361 पर संपर्क कर शिकायत करने की मनपा प्रशासन ने अपील की है।

Created On :   11 Aug 2019 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story