- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनेगा...
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनेगा eHighway, सड़क के ऊपर लगी बीजली की तारों से चलेंगे भारी वाहन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को इलेक्ट्रिक हाइवे में बदलने की योजना है। हालांकि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह काम कठीन है, लेकिन असंभव नही है। उन्होने कहा कि इस एक्सप्रेस वे पर कुछ किलोमीटर पायलट तौर पर इलेक्ट्रिक ट्रायल कराने पर विचार कर रहे हैं। सड़क निर्माण की परियोजनाओं से जुड़े मसलों को सुलझाने और लंबित परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश से केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने यहां दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को समीक्षा की। बैठक में लिए गए निर्णयों की मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत में ट्रक, बसेस इलेक्ट्रिक पर चलेगी। इलेक्ट्रिक इंधन का विकल्प बनेगा और इससे रसद लागत (लॉजिस्टिक कॉस्ट) में कमी आएगी। इसलिए जर्मनी, स्वीडन और कैलिफोर्निया आदि की तर्ज पर देश में भी इलेक्ट्रिक हाइवे में बदलने की योजना है। मेट्रो की तरह ट्रक या बसेस भी उपर इलेक्ट्रिक केबल पर चलेंगी। इस संबंध में इन देशों की कंपनियों से बातचीत भी हुई है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के पिछड़े इलाकों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेस मार्ग खासकर पिछड़े और आदिवासी इलाके के लिए विकास का इंजन साबित होगा। यहां लॉजिस्टिक पार्क, हैंडलुम और हैंडक्राफ्ट के स्टॉल, फूड प्लाजा में उन इलकों के पदार्थ आदि उपलब्ध होंगे, जिससे यह राजमार्ग सफर करने वालों को एक प्रकार से अद्भूत आनंद देने वाला होगा और सबसे बड़ी बात यह कि लॉजिस्टिक पार्क बनने से युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध होगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में 22 हरित राजमार्ग बनाए जा रहे है उनमें से एक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे भी है। इस पर 10 लाख पेड़ लगाए जायेंगे। साथ ही यहां वाटर हार्वेस्टिंग भी की जाएगी। उन्होने बताया कि नई तकनीक की इस्तेमाल से बनने वाले 1290 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अगले तीन साल के भीतर पूरा हो जायेगा। इस एक्सप्रेस वे के बनने से 12 घंटे समय की बचत तो होगी ही साथ ही अभी एक मद में ट्रक 6 ट्रिप (आना-जाना) मार सकता है वह बढकर 11-12 ट्रिप हो जाएगी।
जर्मनी ने उठाया अहम कदम
आपको बतादें, इससे पहले जर्मनी ने बढ़ रहे प्रदूषण पर नकेल करने के लिए इलैक्ट्रिक हाईवे पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। जिसके तहत सड़क के ऊपर बिजली की तारें बिछाई गई, जो हाईब्रिड ट्रक्स को पावर देंगी। जिससे बिना प्रदूषण हाईब्रिड ट्रक्स सामान को एक शहर से दूसरे पहुंचा सकेंगे।
Created On :   24 Jan 2020 9:05 PM IST