दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनेगा eHighway, सड़क के ऊपर लगी बीजली की तारों से चलेंगे भारी वाहन

Plan to convert Delhi-Mumbai Expressway into electric highway
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनेगा eHighway, सड़क के ऊपर लगी बीजली की तारों से चलेंगे भारी वाहन
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनेगा eHighway, सड़क के ऊपर लगी बीजली की तारों से चलेंगे भारी वाहन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को इलेक्ट्रिक हाइवे में बदलने की योजना है। हालांकि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह काम कठीन है, लेकिन असंभव नही है। उन्होने कहा कि इस एक्सप्रेस वे पर कुछ किलोमीटर पायलट तौर पर इलेक्ट्रिक ट्रायल कराने पर विचार कर रहे हैं। सड़क निर्माण की परियोजनाओं से जुड़े मसलों को सुलझाने और लंबित परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश से केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने यहां दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को समीक्षा की। बैठक में लिए गए निर्णयों की मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत में ट्रक, बसेस इलेक्ट्रिक पर चलेगी। इलेक्ट्रिक इंधन का विकल्प बनेगा और इससे रसद लागत (लॉजिस्टिक कॉस्ट) में कमी आएगी। इसलिए जर्मनी, स्वीडन और कैलिफोर्निया आदि की तर्ज पर देश में भी इलेक्ट्रिक हाइवे में बदलने की योजना है। मेट्रो की तरह ट्रक या बसेस भी उपर इलेक्ट्रिक केबल पर चलेंगी। इस संबंध में इन देशों की कंपनियों से बातचीत भी हुई है। 

Created On :   24 Jan 2020 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story