गंदे पानी को साफ कर दोबारा इस्तेमाल लायक बनाने लगाया प्लांट

Plant made to clean dirty water and make it reusable
गंदे पानी को साफ कर दोबारा इस्तेमाल लायक बनाने लगाया प्लांट
ठाणे रेलवे स्टेशन गंदे पानी को साफ कर दोबारा इस्तेमाल लायक बनाने लगाया प्लांट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मध्य रेलवे के ठाणे रेलवे स्टेशन परिसर में गंदे पानी को साफ कर दोबारा इस्तेमाल लायक बनाने के लिए प्लांट लगाया गया है। इसकी मदद से रोजाना 45 लीटर गंदा पानी साफ किया जाएगा। इस पानी का इस्तेमाल शौचालयों, बागवानी, रेल गाड़ियों और प्लेटफॉर्म की धुलाई जैसे कामों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा प्लांट से हर महीने 100 किलो कंपोस्ट खाद का भी उत्पादन होगा जिसका इस्तेमाल बागवानी के लिए किया जाएगा। इस प्लांट के जरिए ठाणे स्टेशन को कचरा एवं गंदा पानी रहित स्टेशन बनाया गया है। प्लांट के जरिए ठाणे रेलवे परिसर के साथ रेलवे कॉलोनी, कार्यालयों, अस्पताल और दूसरे संस्थानों से निकलने वाले गंदे पानी को साफ किया जाएगा। सीवेज ट्रीटमेंट परियोजना का उद्घाटन मध्य रेलवे (मुंबई मंडल) के डिविजनल मैनेजर रजनीश गोयल के हाथों हुआ। इस मौके पर ठाणे महानगरपालिका के अपर आयुक्तसंदीप मालवी, अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) योजना के तहत इस सीवेज ट्रीटमेंट परियोजना को विकसित करने वाली कंपनी मेयर ऑर्गेनिक्स के निदेशक राजेश तावड़े और उमा कालेकर मौजूद थे। इस मौके पर रजनीश गोयल ने कहा कीयह परियोजना ठाणे मध्य रेलवे परिसर को शून्य कचरा, शून्य सीवेज सुविधा देनेवाला संकुल बनाएगी। साथ ही ठाणे महानगरपालिका पर जलापूर्ति के लिए आने वाले बोझ को कम होगा और पानी की खपत 60 फीसदी कम हो जाएगी। प्लांट से हर महीने 1200 किलो लीटर साफ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। 
 

Created On :   11 Jan 2023 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story