महाराष्ट्र में ड्रोन से चार करोड़ पौधे लगाने का सरकारी लक्ष्य

Plantation with help of drone in Amaravati, Nandurbar and Nanded areas - Target to four crore saplings
महाराष्ट्र में ड्रोन से चार करोड़ पौधे लगाने का सरकारी लक्ष्य
महाराष्ट्र में ड्रोन से चार करोड़ पौधे लगाने का सरकारी लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पारंपरिक पौधारोपण के साथ दुर्गम इलाकों में ड्रोन द्वारा हवाई बीज रोपण पर जोर देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेलघाट व अमरावती वन विभाग, नांदेड़ वन विभाग, पालघर के जव्हार, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग के सावंतवाडी के अलावा नंदूरबार के तोरणमाल में भी ड्रोन से बीज का रोपण किया जाए। सोमवार को मुख्यमंत्री ने मानसून में पौधारोपण के तैयारी की समीक्षा की। राज्य के वन विभाग ने आगामी मानसून में चार करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधारोपण भौगोलिक क्षेत्र और जलवायु के अनुसार किया जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के लिए पर्यावरण प्रेमी, वन प्रेमी, स्वयंसेवी संस्था और युवकों की मदद ली जाए। उन्होंने कहा कि जनता को पौधारोपण योजना अपनी लगनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सड़कों के डिवाइडर पर सजावटी पौधे लगाएं। इसके अलावा जापान के तर्ज पर पहाड़ों पर देशी प्रजाति के पौधे लगाने पर विचार करें। 

Created On :   22 March 2021 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story