नागपुर में प्लास्टिक जब्त कर वसूला जुर्माना, बेलतरोड़ी में अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा

Plastic seized in Nagpur, demolished illegal construction in Benarodi
नागपुर में प्लास्टिक जब्त कर वसूला जुर्माना, बेलतरोड़ी में अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा
नागपुर में प्लास्टिक जब्त कर वसूला जुर्माना, बेलतरोड़ी में अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के न्यूसेंस दस्ते ने बुधवार को बर्डी स्थित श्री शिवम् मॉल में कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक को जब्त कर 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। माॅल से ग्राहकों को सामान ले जाने के लिए प्लास्टिक बैग का उपयोग किया जा रहा था। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में प्लास्टिक उपयोग पर बैन लगाया है। लेकिन फिर भी अनेक स्थानों पर इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। सीताबर्डी स्थित श्री शिवम् मॉल में भी प्लास्टिक के उपयोग की गुप्त सूचना मनपा के न्यूसेंस स्क्वॉड को मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर मनपा के न्यूसेंस स्क्वॉड ने बुधवार को शिवम् मॉल में दबिश दी। इस दौरान पाया गया कि मॉल में ग्राहकों को सामान के साथ प्लास्टिक बैग दिए जा रहे हैं। जांच में दुकानों में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक बैग का भंडारण भी मिला। माल जब्त कर न्यूसेंस स्क्वॉड ने प्रतिष्ठान संचालक के खिलाफ 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।

बेलतरोड़ी में अनधिकृत निर्माणकार्य पर चला कार्रवाई

नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एनएमआरडीए) द्वारा अनधिकृत निर्माणकार्यों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए बुधवार को बेलतरोड़ी में कार्रवाई की। बेलतरोड़ी में औद्योगिक उपयोग की जगह पर ले-आउट का अनधिकृत निर्माण का मामला सामने आया था। इसके खिलाफ कार्रवाई की। हालांकि कार्रवाई के दौरान निर्माणकर्ता द्वारा एनएमआरडीए कार्यालय में ले-आउट मंजूरी के लिए आवेदन व दस्तावेज जमा करने की जानकारी दी गई। जिसके बाद भूखंड धारक ने कार्रवाई रोकने की मांग और आवश्यक जुर्माना भरने की सहमति जताई। ले-आउट मंजूरी के लिए एनएमआरडीए द्वारा नक्शा जमा करने से संस्थान ने अनधिकृत निर्माणकार्य के खिलाफ दंडनीय शुल्क 4 लाख रुपए लगाया। फिलहाल कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है। एनएमआरडीए ने अनधिकृत निर्माणकार्य मंजूर व नियमित करने के लिए 30 अक्टूबर तक सभी को आवेदन करने का आह्वान किया है। इस बीच, महानगरपालिका ने भी अपनी कार्रवाई की। लकड़गंज और हनुमाननगर जोन अंतर्गत 8 अनधिकृत धार्मिक स्थलों के खिलाफ कार्रवाई की गई। हनुमाननगर जोन अंतर्गत शिव मंदिर जवाहर नगर, माता मंदिर मेडिकल चौक, हनुमान मंदिर अभय नगर, शिव मंदिर साई नगर और लकड़गंज जोन अंतर्गत नागोबा मंदिर सतनामी नगर, हनुमान मंदिर सतनामी नगर, नागोबा मंदिर सतनामी नगर और नागोबा मंदिर, एमएससीबी ऑफिस सीए रोड पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बंदोबस्त तैनात था। 
 

Created On :   3 Oct 2018 4:56 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story