प्लेटफार्म नंबर 8 शेड से होगा कवर, 104 मीटर शेड तैयार, 65 मीटर अंडर प्रोसेस

Platform number 8 will be covered by shed
प्लेटफार्म नंबर 8 शेड से होगा कवर, 104 मीटर शेड तैयार, 65 मीटर अंडर प्रोसेस
प्लेटफार्म नंबर 8 शेड से होगा कवर, 104 मीटर शेड तैयार, 65 मीटर अंडर प्रोसेस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 8 अब पूरी तरह से शेड से कवर होने जा रहा है। जिसके चलते बारिश हो या धूप यात्रियों को यहां गाड़ियों के इंतजार में कोई दिक्कत नहीं होगी। लगभग 1 करोड़ का यह काम अंतिम चरण में है। हाल ही में 104 मीटर शेड का काम पूरा किया गया है।शेष  65 मीटर शेड भी दिवाली के पहले ही तैयार हो जाएगा।

नागपुर रेलवे स्टेशन पर गत कुछ समय तक 7 ही प्लेटफार्म थे, लेकिन 3 साल पहले ही यहां 8 नंबर का प्लेटफार्म लगभग 9 करोड़ की लागत से बनाया गया था। इस प्लेटफार्म पर सौंदर्यीकरण का पूरा ध्यान रेलवे विभाग ने रखा है। लगभग 500 मीटर चौड़ाई के बावजूद यहां केवल 3 सौ मीटर ही शेड बनाया गया था। ऐसे में खासकर बारिश के दौरान यात्रियों को कोच तक पहुंचने के लिए भीगना की भी नौबत आन पड़ती थी। वहीं ग्रीष्म में गाड़ियों के इंतजार में धूप में खड़ा रहना पड़ता था।  हाल ही में रेलवे ने यहां शेड बनाने का काम प्रारंभ किया है। जिसमें अब तक 400 मीटर शेड बनकर तैयार है। वहीं आनेवाले कुछ दिनों में 65 मीटर और बननेवाला है। जिसके बाद इटारसी एंड से मुंबई एंड तक प्लेटफार्म नंबर 8 पूरी तरह से कवर हो जाएगा।

नीचे उतरने के लिए भी लगेगी स्वचलित सीढ़ियां  

प्लेटफार्म नंबर 8 के समीप संतरा मार्केट पूर्वी द्वार पर नीचे उतरने के लिए भी स्वचलित सीढ़ियों का निर्माण किया जानेवाला है। जिससे बीमार, बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। अभी तक यहां स्टेशन के एफओबी तक पहुंचने के लिए नीचे से ऊपर जानेवाली स्वचलित सीढ़ियों की सुविधा यात्रियों को दी जा रही थी। ऐसे में नीचे उतरते वक्त उक्त यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। दिवाली के पहले यहां नीचे उतरने के लिए भी स्वचलित सीढ़ियों का निर्माण होने से यात्रियों को राहत मिल सकेगी।

Created On :   27 Sept 2019 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story