- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- ग्रामीणों को दिलवायी पेड़ न काटने की...
ग्रामीणों को दिलवायी पेड़ न काटने की शपथ
डिजिटल डेस्क, सड़क अर्जुनी. नेहरू युवा केंद्र गोंदिया (युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार) की ओर से विश्व साइकिल व पर्यावरण दिवस खड़की में युवाओं के साथ मनाया गया। शुरुआत में पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला परिषद शाला खड़की में गांव के सरपंच कृष्णा ठलाल व युवाओं के हाथों पौधारोपण किया गया। जिसके बाद पर्यावरण का सभी ने मिलकर रक्षा करने व पेड़ों की कटाई न करने की शपथ ग्रामीणों को दिलाई गई। इस समय नेहरू युवा केंद्र गोंदिया अंतर्गत स्थापित समता युवा विकास बहुद्देशीय संस्था के युवाओं ने एक व्यक्ति एक पेड़ की संकल्पना सामने रख आगामी दिनों में सभी से एक-एक पौधा लगाने का निर्णय लिया। जिसके उपरांत युवाओं व सरपंच ठलाल ने साइकिल के माध्यम से गांव में रैली निकाली व दोपहिया तथा चौपहिया वाहन से होनेवाले प्रदूषण से ग्रामीणों को अवगत कराया। कार्यक्रम के आयोजक स्वयंसेवक शुभम मेश्राम ने बताया कि, यदि गांव अथवा परिसर में जाना हो तो साइकिल का उपयोग ग्रामीणों द्वारा किया जाए। ताकि रुपए की बचत हो सके और पर्यावरण को नुकसान भी न हो। आगामी बारिश के दिनों में सभी ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर पौधे लगाने का प्रयास किया जाए। सफलतार्थ तहसील समन्वयक श्रद्धा सहारे ने अथक प्रयास किया। इस समय सुधीर मेश्राम, परमानंद मेश्राम, राजेंद्र मेश्राम, सुनील मडावी, अविनाश मडावी उपस्थित थे।
Created On :   8 Jun 2022 7:19 PM IST