11 हजार पौधे लगाने का लिया संकल्प

Pledge to plant 11 thousand saplings
11 हजार पौधे लगाने का लिया संकल्प
चिखलदरा 11 हजार पौधे लगाने का लिया संकल्प

डिजिटल डेस्क, चिखलदरा। तहसील के मोथा ग्राम के पर्यावरण प्रेमी प्रमोद शनवारे 11 हजार पौधारोपण का संकल्प किया है। उन्होंंने मोथा ग्राम के हनुमान मंदिर परिसर में पौधारोपण कर संकल्प शुरुआत की। 30 सितंबर को पौधारोपण का समापन कार्यक्रम चिखली मेंं संपन्न करने की बात शनवारे ने कही है।  कार्यक्रम की शुरुआत  मोथा ग्राम के जिला परिषद मराठी शाला के विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण से हुई। इस अवसर पर वर्ल्ड विजन के स्वयं सेवक दिलीप चावंडे, रामचंद्र हेकडे, देविदास शनवारे, तेजूराम शेलके, गजानन चव्हाण, कालु कास्देकर, अजय चावंडे आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

लॉयन्स क्लब ने किया पौधारोपण

उधर चंद्रपुर में लॉयन्स क्लब युगल ने पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से पौधारोपण कर सामाजिक दायित्व निभाया। इसी के साथ चंद्रपुर समीप दाताला ग्रामीण किसानों को गमछा वितरण कार्यक्रम लिया गया। गांव की खुली जगह पर पौधारोपण लगाने के बाद लोगों को गमछे बांटे गए इस अवसर पर युगल टीम के अध्यक्ष राज पुगलिया सहीत उनकी टीम उपस्थित थे। पौधारोपण करने के साथ ही उसका संवर्धन करने की अपील भी राज पुगलिया ने ग्रामीणों से की। पौधारोपण दौरान पीपल, नीम सहित विविध प्रजाति के पौधे लगाए गए। 

Created On :   14 July 2022 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story