प्रफुल्ल पटेल पर निशाना
मोदी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय देने की बात आती है तो ये आरोपियों के साथ खड़े हो जाते थे। राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल का नाम लिए कहा कि ये लोग दोषियों को पकड़ने की बजाय मिर्ची का व्यापार करते हैं तो कभी मिर्ची के साथ व्यापार करने लगते हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि याद करिये इन लोगों ने सैनिकों के परिवार वालों को भी नहीं छोड़ा। उनका इशारा आदर्श घोटाले की तरफ था। विकास परियोजनाओं को लटका कर पैसे वसूले गए।
जल्द बनेगा शिवाजी स्मारक
छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक को लेकर नकारात्मक प्रचार कर रहे। पर हम जल्द ही भव्य स्मारक का निर्माण करेंगे। कॉर्ट के आदेश के बाद निर्माण कार्य मे गति आएगी। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनने जा रही है।उन्होंने कहा कि दो दिन की छुट्टी होने पर मतदान छोड़ कर कहीं नहीं जाए। संकल्प लीजिये की इस बार मुंबई में ऐतिहासिक मतदान कराएंगे।