'मन की बात' में पीएम मोदी कर चुके हैं इस किले की सराहना

PM narendra modi appreciate chandrapur fort in mann ki baat
'मन की बात' में पीएम मोदी कर चुके हैं इस किले की सराहना
'मन की बात' में पीएम मोदी कर चुके हैं इस किले की सराहना

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित हुए "मन की बात" कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत चंद्रपुर की ईको-प्रो संस्था की ऐतिहासिक किला, परकोट व अन्य पुरातन वास्तु की तकरीबन 200 दिन तक  स्वच्छता करने पर सराहना की। इस पर चंद्रपुर के स्वच्छता अभियान में और तेजी लाने के लिए ईको-प्रो के स्वयंसेवकों ने इससे प्रेरणा लेने की बात कही है।

 

बता दें कि शहर के पर्यावरण व वन्यजीव क्षेत्र में कार्यरत ईकोलॉजिकल प्रोटेक्शन ऑर्गनाइजेशन अर्थात ईको-प्रो संस्था द्वारा शुरू चंद्रपुर किला परकोट स्वच्छता अभियान को रविवार को 229 दिन पूरे हुए हंै। 200 से अधिक दिन चले स्वच्छता अभियान का उल्लेख "मन की बात" में करते हुए चंद्रपुरवासियों की तारीफ प्रधानमंत्री ने की तथा इसे देश के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया। यह चंद्रपुर शहर के साथ संस्था और जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है।

 

विशेष बात तो यह है कि केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहिर ने 29 सितंबर को "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम अंतर्गत चंद्रपुर किला स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सफाई के महत्व को अधोरेखित किया था। उन्होंने इस अभियान की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र द्वारा दी और स्वयं प्रधानमंत्री को बताया था। साथ ही केंद्रीय पर्यटन विकास व सांस्कृतिक कार्य मंत्री महेश शर्मा से ईको-प्रो के एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अभियान की जानकारी दी थी।

 

इस अभियान को भेंट देकर अनेक लोगों ने संस्थाध्यक्ष बंडू धोतरे व उनकी टीम का सत्कार किया था। इस अभियान के लिए कई स्तरों से आर्थिक सहायता भी की गई थी। बता दें कि किला स्वच्छता अभियान के लिए 1 मार्च 2017 से नियमित रूप से रोज सुबह 6 से 10 बजे तक ईको-प्रो संस्था के कार्यकर्ता श्रमदान कर रहे हैं। रविवार को भी यह अभियान चलाया गया।

 

गौरतलब है कि गोंडकालीन किला व परकोट गोलाकार होकर 550 वर्ष पुराना है, जो 11 कि.मी. में बनाया गया है। आज किले का परकोट खंडहर में तब्दील हो चुका है। इस पर बड़े पैमाने पर पौधे, कंटीली झाडिय़ां उग आई हैं। घर के निर्माणकार्य का वेस्ट मटेरियल किले फेंका गया है। आज तक 229 दिन के स्वच्छता अभियान में 11 कि.मी. किले के परकोट में से 7 कि.मी. परकोट की सफाई की गई है। कुल 39 बुर्ज में से 25 बुर्ज साफ किए गए हैं। 4 मुख्य दरवाजे, 5 खिड़कियों में से 4 खिड़कियों की सफाई हो चुकी है। यह कार्य निरंतर जारी रखे जाने की जानकारी ईको-प्रो संस्था ने दी है।

 

चंद्रपुर का बढ़ा सम्मान

प्रधानमंत्री ने चंद्रपुर किला स्वच्छता अभियान का जिक्र कर "मन की बात" में जो तारीफ की, उससे अभियान में शामिल सदस्यों को प्रेरणा मिली है। उनका सम्मान बढ़ा है। यह सम्मान संस्था का नहीं जिले के स्वच्छता अभियान से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं का भी है।
- बंडू धोतरे, ईको-प्रो के अध्यक्ष व राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त

 

स्वच्छता मुहिम को मिलेगा बढ़ावा

ईको-प्रो संस्था ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश की मौलिक संपदा ऐतिहासिक किले की स्वच्छता के लिए लगातार 200 से अधिक दिन प्रयास कर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता विषय पर आदर्श रखा है। इस आदर्श को प्रमाण मानकर अन्य ऐसे विविध प्रकार के कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान प्रधानमंत्री मोदी ने "मन की बात" में किया। प्रधानमंत्री द्वारा की गई तारीफ से चंद्रपुर महानगर व जिले में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिलेगा।
- हंसराज अहिर,  केंद्रीय गृहराज्यमंत्री

Created On :   30 Oct 2017 9:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story