पीएम बनने के बाद मोदी ने दिए 775 भाषण, ज्यादातर 30 मिनट से लंबे

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काम और दिनचर्या के लिए काफी प्रसिद्व हैं। पीएम दिन में 18 घंटे अपने ऑफिस में बिताते है। वो समय की कीमत समझते हैं, शायद यही वजह है कि वो समय का पूरा सदुपयोग करना जानते है। वो सबसे लंबे भाषण देने की लिस्ट में भी शुमार है, लेकिन क्या आपको पता है कि पीएम बनने से लेकर अब तक मोदी ने 775 सार्वजनिक सभाएं और भाषण दिए हैं।
हर महीने औसतन 19 भाषण देते हैं पीएम
पीएम मोदी ने हर महीने औसतन 19 भाषण दिए हैं। हर 3 दिन में उन्होंने लगभग 2 स्पीच दी है। 41 महीनों के अंदर ही उन्होंने 775 जनसभाएं की। अकेले 2015 में ही उन्होंने 264 भाषण दिए। बतौर प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने 164 भाषण विदेशों में दिए हैं। पीएम मोदी के ज्यादातर भाषण 30 मिनट से ज्यादा समय के थे। नवंबर 2015 में मोदी ने बिहार चुनाव के दौरान 4 भाषण सहित 30 जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम ने तुर्की में जी-20 में आसियान भारत शिखर सम्मेलन, जलवायु परिवर्तन के लिए पेरिस और कश्मीर की यात्रा में भी जनसभाएं की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा भाषण 2015 में दिए है। इस साल उन्होंने कुल 264 भाषण दिए है। विदेश दौरे के दौरान उन्होंने 164 भाषण दिए और हर विदेश यात्रा पर कम से कम 4 स्पीच दी हैं। साल 2015 में में विदेश दौरों के दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी तक पहुंचने के हर मौके का अच्छी तरह उपयोग किया।
पीएम के पास भाषण देने की कला
राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि पीएम किसी भी मुद्दे पर दिल से बात करते हैं। किसी भी मुद्दे पर आसानी से बात करने की उनमें अद्भुत प्रतिभा है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी का कहना है कि इस समय केंद्र सरकार का ध्यान भाषण पर है, ना की सरकार चलाने पर।
मनमोहन से आगे मोदी
भाषण देने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को काफी पीछे छोड़ दिया है। मनमोहन सिंह ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 1401 भाषण दिए। यानि की हर महीने 11 भाषण। वहीं, पीएम मोदी 5 साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही 775 भाषण दे चुके हैं। 2019 तक मोदी मनमोहन सिंह को भाषण देने के मामले में काफी पीछे छोड़ देंगे।
Created On :   24 Oct 2017 12:41 PM IST