- दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित
- बंगाल में चुनावी रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगेः चुनाव आयोग
- IPL 2021: RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया
- PAK से लौटे 816 सिख श्रद्धालुओं में करीब 200 संक्रमितः सिविल सर्जन
- गोवाः 1 मई से हम सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देंगेः CM प्रमोद सावंत
किसानों के लंबित मुद्दों का तत्काल हल निकालें पीएम, खड़गे ने कहा- धार्मिक स्वतंत्रता के लिए थी गुरू तेग बहादुर जी की शहादत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि वे किसानों के मुद्दों का तत्काल समाधान निकालें। यह आग्रह उन्होंने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को श्रीगुरू तेग बहादुर की 400वें गुरुपर्व मनाने के लिए हुई उच्चस्तरीय बैठक में किया। खड़गे ने बैठक में कहा कि गुरू तेग बहादुर जी ने धार्मिक स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च शहादत दी थी। यह राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और अखंडता के लिए भी अहम संदेश देती है। इस नाते जरूरी है कि इस आयोजन में कोविड-19 से सुरक्षा के साथ उचित जन भागीदारी भी हो। विपक्ष के नेता ने बैठक में अन्य मसलों के साथ 133 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार किसानों की मांगों का तत्काल समाधान निकाले। इससे श्रीगुरू तेग बहादुर की 400वीं जयंती उल्लास के साथ मनाई जा सकेगी, क्योंकि किसान आंदोलन में पंजाब के किसानों की बड़ी भागीदारी है। खड़गे ने इस बात पर अफसोस जताया कि किसानों के साथ प्रधानमंत्री की ‘एक फोन कॉल’ की दूरी अभी तक मिटी नहीं है। उन्होंने बैठक में कहा कि गुरू साहिब के जीवन, इतिहास और शिक्षा को प्रचारित करने के लिए विभिन्न भाषाओं में पुस्तकें प्रकाशित होनी चाहिए।